
रायबरेली। ऊंचाहार में सलीमपुर भैरव उर्फ अकोदिया बाजार के निकट अज्ञात चोरों द्वारा नौ बकरी चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अकोदिया बाजार के निकट सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब रामकुमार के घर में ताले के अन्दर बन्द नौ बकरियां चोरी हो गई। रामकुमार ने बताया की उनके रोड के आमने-सामने दो घर है, एक घर वह रहते हैं और सामने वाले में वह बकरी पालन करते है। रात के समय चोरों ने घर के अन्दर बंधी बकरियों को दरवाजे पर लगी कुंडी काटकर अज्ञात चोर चुरा ले गए , जिसमें से एक बकरी का बच्चा गांव के बाहर मिल गया है,पीड़ित ने मामले में मंगलवार के दिन दोपहर को कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है। इस बाबत कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया की शिकायती पत्र मिला है, जांच पड़ताल की जा रही है।





