गौ माता का गो-रक्षा बजरंग दल पदाधिकारियों ने कराया अंतिम संस्कार

जिला ब्यूरो चीफ – अनिल अवस्थी

स्थानीय हाइवे पर मंगलवार की सुबह एक गाय घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ी हुई मिली। राहगीरों द्वारा सूचना दिए जाने पर गो-रक्षा बजरंग दल सेवा समिति के पदाधिकारी तुरंत मौके पर पहुँचे। वहाँ पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने देखा कि गाय की मृत्यु हो चुकी थी।

गौ माता की स्थिति देखकर कार्यकर्ताओं ने अत्यंत संवेदनशीलता और श्रद्धा के साथ उनका अंतिम संस्कार कराने का निर्णय लिया। टीम ने सबसे पहले भीड़ को हटाकर स्थल को सुरक्षित किया और फिर हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विधिवत अंतिम संस्कार संपन्न कराया।

इस सेवा कार्य में मुख्य रूप से ये पदाधिकारी उपस्थित रहे—अनिल अवस्थी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय हिंदू युवा संगठन ,नयन शुक्ला युवा जिला अध्यक्ष परशुराम सेना, गोपी मिश्रा बजरंग दल सेवा समिति, छोटू मिश्रा गौ रक्षा, अभय ठाकुर गौ रक्षा दल , मनीष कुमार प्रजापति गौ रक्षा दल , विवेक कुमार पाल , शिव प्रताप सिंह , सनी कुमार , अंकित पाल , सोनू राठौर पूरी निष्ठा और सहयोग के साथ अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को पूरा किया।

पदाधिकारियों ने बताया कि हाइवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण प्रतिदिन कई मूक पशु दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि हाइवे किनारों पर गो-सेफ्टी साइनबोर्ड, स्पीड कंट्रोल व्यवस्था और पशु पकड़ने वाली टीम की तैनाती बढ़ाई जाए, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।

संगठन ने आम जनता से भी अपील की कि यदि किसी भी स्थान पर घायल या मृत मवेशी दिखाई दें तो तुरंत स्थानीय प्रशासन अथवा गो-रक्षा टीम को सूचना दें, ताकि समय रहते मदद की जा सके और मूक पशुओं की रक्षा की जा सके।

Related Posts

अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली के परशदेपुर क्षेत्र के महेश गंज 58 वर्षीय अधेड़ राम निहोर का शव दिनांक 29 जनवरी 2026 गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं…

रायबरेली में यूजीसी के नए नियमों को लेकर लगातार दूसरे दिन अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली में यूजीसी के नए नियमों के विरोध में लगातार दूसरे दिन विरोध प्रदर्शन जारी रहा कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों अधिवक्ताओं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *