संस्कृति विवि में एनसीसी कैडेट ने दिखाया जोश और जुनून

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में 78वां एनसीसी डे बड़े गर्व और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट ने एनसीसी का झंडा फहराया और मार्च पास्ट करते हुए गार्ड आफ आनर दिया। कार्यक्रम के दौरान एनसीसी के प्रभारी और अन्य अधिकारियों के अलावा संस्कृति विवि की एनसीसी यूनिट ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्कृति विवि के कुलपति प्रो. डॉ. एम. बी. चेट्टी का एनसीसी के जवानों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कैडेट्स ने अनुशासन, सहयोग और मार्चपास्ट की महारत दिखाते हुए शानदार गार्ड ऑफ ऑनर दिया। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद सम्मान, ड्यूटी और एकता के प्रतीक झंडा फहराया गया। कुलपति प्रो. चेट्टी ने कैडेट्स के परिश्रम की तारीफ करते हुए उन्हें समर्पण के साथ सेवा करते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आपकी लगन और समर्पण की मैं प्रशंसा करता हूं। मेहनत हम सभी को समृद्ध बनाती है और हमारी नींव को मज़बूत बनाती है। एनसीसी कैडेट्स को अपनी मेहनत के फल के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा। एनसीसी के जवानों ने पूरे जोश के साथ, कई मौकों पर देश का नाम रोशन किया है।
इस मौके पर सांस्कृति गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। देशभक्ति और एनसीसी के मूल्यों जुड़ी हुई गतिविधियां देशभक्ति से ओतप्रोत थीं। कैडेट्स के बीच एक फ्रेंडली लेकिन कॉम्पिटिटिव कबड्डी मैच भी ऑर्गनाइज़ किया गया, जिससे इस मौके पर स्पोर्ट्समैनशिप और टीमवर्क की भावना समाविष्ट थी। कार्यक्रम के दौरान, चुने हुए कैडेट्स को उनके अनुशासन, नेतृत्व की क्षमता और शानदार प्रदर्शन के आधार पर रैंक्स दिए गए। इस मौके पर अतिथिय़ों के अलावा स्टूडेंट वेलफेयर के डीन डा. डीएस तोमर, रजिस्ट्रार मिश्रा, एडमिनिस्ट्रेशन रामपाल आदि मौजूद रहे। सेरेमनी रिफ्रेशमेंट और एक ग्रुप फोटोग्राफ के साथ खत्म हुई।

Related Posts

बेटे से तंग आकर बुजुर्ग पिता ने पुलिस को दिया शिकायती पत्र

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली के ऊंचाहार तहसील व जगतपुर थाना क्षेत्र के पंडित का पुरवा थुलरई गांव निवासी बुजुर्ग ने बेटे की प्रताड़ना से तंग आकर पुलिस…

रायबरेली में सवर्ण समाज के युवाओं का यूजीसी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली में सवर्ण समाज के युवाओं ने यूजीसी के काले कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया आज दोपहर के समय सैकड़ों की संख्या में एकत्रित…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *