पुलिस और बदमाशो बीच हुई मुठभेड़ में एक को लगी गोली घायल सहित तीन गिरफ्तार

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र के शारदा नहर लोलियन गांव में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस को पांच लाख की छिनैती में शामिल तीन बदमाशों के इलाके में होने की जानकारी मिली थी। पीछा कर रही पुलिस टीम को देखते ही बदमाश क्रेटा गाड़ी से भागने की फिराक में थे, लेकिन रोकने पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें बदमाश मोहम्मद नसीम के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल नसीम सहित मोहम्मद नसीम और अरविंद दुबे को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी लेने पर बदमाशों के कब्जे से 26 हजार रुपए नकद, अवैध तमंचा, कारतूस और छिनैती में इस्तेमाल की गई क्रेटा कार बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है और छिनैती की घटना में इनकी सीधी भूमिका पाई गई है। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।

Related Posts

कलश यात्रा के साथ हुआ शिवपुराण कथा का मंगल आगाज

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार , रायबरेली । क्षेत्र के गांव पूरे कूल्हौर मजरे पट्टी रहस कैथवल गांव में धर्म और आस्था की धारा बहेगी । इसका आगाज…

लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़ में एक के पैर में लगी गोली , तीन अन्य गिरफ्तार

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार (रायबरेली): लूट की घटना के अनावरण का प्रयास कर रही पुलिस कि बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग के दौरान…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *