रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह एक निजी बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह हादसा लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर अरखा प्लाई फैक्ट्री के पास हुआ।
मृतक की पहचान कोतवाली क्षेत्र के ललई का पुरवा मजरे अरखा गांव निवासी मुलायम सिंह यादव के रूप में हुई है। मुलायम सिंह एनटीपीसी परियोजना में दैनिक श्रमिक थे और शनिवार को अपनी बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे।
अरखा प्लाई फैक्ट्री के पास एक निजी बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया।
सीएचसी में डॉक्टरों ने मुलायम सिंह यादव को मृत घोषित कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज शुक्ल ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि दुर्घटना करने वाली बस को जब्त कर लिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





