जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
औरैया, 24 दिसम्बर 2025 — भारतरत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती एवं जन्म शताब्दी के समापन अवसर पर चौ० विशम्भर सिंह भारतीय बालिका इंटर कॉलेज, औरैया के सभागार में जनपद स्तरीय निबंध, भाषण तथा एकल काव्य पाठ प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में जनपद के विभिन्न इंटर कॉलेजों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कमल दोहरे एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सर्वेश कठेरिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सौरभ भूषण शर्मा, प्रबंधक एवं प्रदेश मंत्री भाजपा युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मा० जनप्रतिनिधियों एवं जिला समिति द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यह आयोजन जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देशन, मुख्य विकास अधिकारी श्री सन्त कुमार के मार्गदर्शन तथा जिला विद्यालय निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार मौर्य के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। सह-संयोजक एवं नोडल अधिकारी के रूप में प्रधानाचार्य श्री कमलेश पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। निर्णायक समितियों द्वारा प्रतिभागियों का निष्पक्ष मूल्यांकन कर चयन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से श्री कमलेश पाण्डेय एवं श्रीमती पूनम पोरवाल द्वारा किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती गीता चतुर्वेदी का विशेष सहयोग सराहनीय रहा। अंत में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार मौर्य द्वारा आभार व्यक्त करते हुए प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए।
इस अवसर पर श्री रामप्रसाद भारतीय (प्रधानाचार्य), श्री कुलदीप कुमार (प्रधानाचार्य), श्री गोविन्द द्विवेदी, श्री अतुल कुमार, श्री पुष्पेन्द्र कुमार, श्री विमल कुमार, श्री विकास कुमार सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सर्वेश कठेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कमल दोहरे तथा श्री सौरभ भूषण शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद, उत्साहवर्धन एवं प्रेरणादायी संदेश प्रदान किए गए।







