
भ्रमणशील रहकर अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली:- 28 दिसम्बर 2025,
दिन रविवार जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार जनपद की समस्त तहसीलों में अधिकारियों ने भ्रमणशील रहकर स्थाई और अस्थाई रैन बसेरों का निरीक्षण किया, साथ ही चिन्हित अलाव प्वाइंटों का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों की सुविधाओं और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
अपर जिलाधिकारी वि०रा० अमृता सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जनपद में ठंड व शीतलहर के मद्देनजर व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। नगरीय क्षेत्र व जनपद की समस्त तहसीलों के अंतर्गत रैन बसेरा अलाव और कंबल वितरण की व्यवस्था की गई है।
जनपद में आज अधिकारियों द्वारा भ्रमणशील रहकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और संबंधित कार्मिकों को निर्देश दिए गए कि कोई भी व्यक्ति खुले स्थान पर न रहे, भ्रमणशील रहकर यह सुनिश्चित कराया जाए, यदि कही पर कोई ऐसा व्यक्ति दिखाई दे तो उसको पास के रैन बसेरा में आश्रय दिलाई जाए।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में स्थापित रैन बसेरों में साफ-सफाई, गर्म पानी, प्रकाश और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अतिरिक्त अलाव की व्यवस्था भी की गई है ताकि जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत मिल सके।
कंबल वितरण जनपद में आज विभिन्न स्थलों पर शीतलहर से बचाव हेतु जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया, इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी न्यायिक विशाल यादव ने लालगंज तहसील क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए गए हैं।





