रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली के ऊँचाहार तहसील क्षेत्र के ग्राम पट्टी रहस कैंथवल में एक महिला की पुश्तैनी भूमि पर अवैध कब्जे और निर्माण का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इस संबंध में एसडीएम और कोतवाली प्रभारी को शिकायत पत्र सौंपकर न्याय और निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की है।
हरबंधनपुर मजरे पट्टी रहस कैंथवल निवासी रामपती ने रविवार को एसडीएम और पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि ग्राम पट्टी रहस कैंथवल में उनकी गाटा संख्या 3566 (रकबा 0.2850) स्थित है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के ही एक महिला और पुरुष ने इस भूमि पर बलपूर्वक कब्जा कर पक्का निर्माण शुरू कर दिया है।
रामपती ने बताया कि जब उन्होंने निर्माण कार्य का विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ अभद्रता की और गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। पीड़िता का कहना है कि आरोपी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हैं।
पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से मामले की जांच कर तत्काल निर्माण कार्य रुकवाने और अपनी भूमि सुरक्षित रखने की मांग की है। उन्होंने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा और कानूनी कार्रवाई की अपील की है।
इस संबंध में एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव से संपर्क नहीं हो सका। हालांकि, एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ ने बताया कि एसडीएम को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
कोतवाली प्रभारी अजय कुमार राय ने जानकारी दी कि यह मामला राजस्व विभाग से संबंधित है। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता हो चुका है। जांच के बाद राजस्व विभाग की रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।





