संस्कृति विवि में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाया गया युवा दिवस

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छाता इकाई स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर छात्रोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री पश्चिम क्षेत्र एडवोकेट राय सिंह ने छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि राय सिंह ने स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और उनके विचारों को जीवन में आत्मसात करने की अपील की। उन्होंने यह भी बताया कि एबीवीपी 12 जनवरी को अपना स्थापना दिवस राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाता आ रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एड राय सिंह, विशेष उपस्थिति भाजपा ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री डॉ रजनीश त्यागी, मुख्य वक्ता प्रांत सह मंत्री पुनीत कुमार, जिला सह संयोजक प्रिया राजपूत ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। परिषद के पूर्व कार्यकर्ता और भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री डॉ रजनीश त्यागी ने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिस्थिति में विवेकानंद प्रासंगिक हो जाते हैं। दुनिया के कई देशों में जेन जी ने तख्तापलट किए हैं । चूंकि भारत का युवा स्वामी विवेकानंद को अपना आदेश मानता है इसलिए भारत में युवाओं को भड़काने में विदेशी ताकतें कामयाब नहीं हो पाईं हैं। स्वामी विवेकानंद के राष्ट्रप्रेम और भारतीय संस्कृति के मूल सिद्धांतों को अपनाकर विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। तभी विवेकानंद का “नर सेवा, नारायण सेवा” का उद्देश्य पूरा हो पाएगा।
मुख्य वक्ता प्रांत सह मंत्री पुनीत कुमार ने कहा देश में युवाओं का अहम योगदान राष्ट्रवाद के भाव को बढ़ावा देना और संगठित छात्र शक्ति की कल्पना को पूर्ण करना है। उन्होंने कहा कि युवाओं में राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव पैदा करना और स्वामी विवेकानंद का संदेश प्रत्येक विद्यार्थी तक पहुंचाना ही विद्यार्थी परिषद का संकल्प है, ताकि आने वाले समय में आतंकवाद की मानसिकता को खत्म करते हुए राष्ट्रवाद को प्रोत्साहित करने का काम युवाओं द्वारा किया जा सके। कार्यक्रम का संचालन तहसील संयोजक शिवम भारद्वाज ने किया। इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री दिव्यांशु पचौरी, जिला संयोजक शिवा गौतम, विस्तारक रौनक पाल, श्रवेंद्र ठाकुर, भविष्य अग्रवाल, जतिन अग्रवाल, चेतन पांचाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Posts

चंद्रपुरी में बनी हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति

टंकी वाले पार्क में होगा विराट सम्मेलन हिन्दू सम्मेलन आज की जरूरत – सेठ मन्नालाल मथुरा। शहर की चंद्रपुरी कालोनी में हुई हिन्दू समाज की बैठक में आगामी दिनों में…

काम छोटा हो या बड़ा कोई फर्क नहीं, बस‌ काम कर सन्तोष पाने वाले हमारे कर्म योगी: अतुल सिंह

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार ,रायबरेली ।काम छोटा हो या बड़ा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।बस ऐसे ही हैं कर्म करके संतोष पाने वाले हमारे कर्मयोगी,जो कई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *