33 केवीए लाइन ठीक करते समय करंट की चपेट आया कर्मचारी झुलसा
रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली के ऊंचाहार में विद्युत विभाग लापरवाही का शिकार हुआ लाईन मैन सूरज भान जिसका इलाज एम्स हास्पिटल में किया जा रहा है,जानकारी के अनुसार दिनांक 25 जनवरी 2026 दिन रविवार 33 केवीए में फाल्ट आने के कारण हटवा निवासी संविदा लाइन मैन 33 केवीए लाइन ठीक करने के लिए दिलमनपुर के पास पोल पर चढ़ गया फाल्ट ठीक करने के लिए उसने सिड डाउन भी लिया था लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते तारों में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया बाकी लाईन स्टांप के द्वारा उसे आनन फानन सीएचसी लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया जिला अस्पताल में भी सुधार न होने पर उसे मुन्शी गंज स्थित एम्स हास्पिटल में रेफर किया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। साथी स्टांप ने दी जानकारी अब देखना है, की विद्युत विभाग द्वारा दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी या मामले को अन्य शिकायत के जैसे बड़े बड़े गम्भीर मामलों की तरह ठंडा कर अपने झोले में डाल लिया जाता हैं।





