संस्कृति विवि के छात्र ने नेशनल चैंपियनशिप में भी जीता गोल्ड

मथुरा। जयपुर में हुई सातवीं चैंपियशिप ऑफ चैंपियंस ऑल इंडिया कराते में संस्कृति विश्विद्यालय के छात्र दिव्यम सिंह ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाते हुए गोल्ड मेडल जीता। इससे पूर्व वे उत्तर प्रदेश चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।
इस चैंपियनशिप में देशभर से 800 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया। संस्कृति विश्वविद्यालय में फैशन डिजाइनिंग स्कूल के इस छात्र ने मथुरा जिले का नाम रोशन करते हुए प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को जबरदस्त शिकस्त देकर सोना जीत लिया।
प्रतियोगिता में देशभर से आए खिलाडियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते। बताते चलें कि दिव्यम संस्कृति विश्विद्यालय में संस्कृति स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग का छात्र है। दिव्यम के इस शानदार प्रदर्शन पर फैशन डिजाइनिंग की शिक्षिका शिल्पा सहित विवि के सभी शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

Related Posts

चित्र परिचयः संस्कृति विश्वविद्यालय में 78वें एनसीसी डे पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कैडेट को उनकी रैंक प्रदान करते अधिकारी।

संस्कृति विवि में एनसीसी कैडेट ने दिखाया जोश और जुनून मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में 78वां एनसीसी डे बड़े गर्व और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट…

एसआईआर विशेष अभियान के तहत सपा जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने किया बूथों का दौरा

ग्रामीणों की समस्याएँ सुनकर दिलाया समाधान का आश्वासनजिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थीअजीतमल,औरैया। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने रविवार को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *