*स्वागत सम्मान समारोह में गरीबों को मुफ्त विधिक सहायता देने का दिलाया भरोसा
मथुरा । बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान समारोह किया गया। कार्यक्रम में पदाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि वह अधिवक्ताओं के हित में कार्य करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी हरिदास पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर, स्वामी राधा प्रसाद देव जू महाराज एवं महंत मोहिनी बिहारी शरण ने की। विशिष्ट अतिथि श्याम कुमार गौतम रहे।संचालन त्रिलोक चंद शर्मा ने किया । सुशील कुमार गौतम ने अध्यक्ष प्रदीप शर्मा व सचिव शिवकुमार लवानिया को मुकुट, फूलमाला व पटुका पहनाकर स्वागत किया। अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा कि जनता व वकीलों के हित में कार्य किए जाएंगे। अधिवक्ताओं की शिकायत आते ही तुरंत कार्यवाही की जाएगी किसी तरह का पक्षपात नहीं होने देंगे, जिससे उन्हें भटकना न पड़े। मृतक आश्रित को 6 लाख रुपये की आधी राशि वकीलों को वरीयता के आधार पर प्रदान होगी। वकीलों का 10 लाख तक का मुक्त इलाज कराया जाएगा। सचिव शिवकुमार लवानिया ने कहा कि शासन द्वारा गरीब जनता का मुकदमा लड़ने के लिए मुफ्त वकील दिया जाता है। वह असहाय व गरीब लोगों का पूरे वर्ष भर फ्री मुकदमा लड़ेंगे। किशन चतुर्वेदी ने कहा कि समाज में न्यायपालिका का एक अलग स्थान है। पीड़ित अंत समय में कोर्ट का दरवाजा खटखटाता है। बार पदाधिकारी निश्चित ही पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने का कार्य करेंगे। श्री राम का चित्र भेंट कर सभी अधिवक्ताओं को पटुका ओढाकर स्वागत सम्मान किया गया । कार्यक्रम आयोजक मुनेश गौतम, दिनेश गौतम , ,उमेश गौतम,,ठा आर के सिंह यदुवंशी,महेश शर्मा,रामवीर सिंह,भीम शर्मा,वल्लभ कुशवाह,बृजेश गौतम,अतुल गौतम,जय प्रकाश शर्मा,दुष्यंत सिंह,आलोक सिंह ने विचार व्यक्त किए।
फोटो कैप्शन पदाधिकारी का स्वागत सम्मान करते अधिवक्ता गण।