
मथुरा। बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज, मथुरा में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) मथुरा महानगर द्वारा ‘यूथ फॉर वन नेशन, वन इलेक्शन’ अभियान के अंतर्गत युवा परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा बृज क्षेत्र उपाध्यक्ष बहादुर सिंह और पूर्व ऊर्जा मंत्री व वर्तमान विधायक श्रीकांत शर्मा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
मुख्य अतिथि भाजपा बृज क्षेत्र उपाध्यक्ष बहादुर सिंह ने कहा कि ‘एक देश, एक चुनाव’ से राष्ट्र को स्थिरता मिलेगी और विकास कार्यों में तेजी आएगी। वहीं पूर्व ऊर्जा मंत्री
श्रीकांत शर्मा ने ‘एक देश, एक चुनाव’ की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इससे समय और धन की बचत होगी, जिसे देश के विकास कार्यों में लगाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव कराने में लगने वाले संसाधनों का उपयोग अधिक उत्पादक कार्यों में किया जा सकेगा।
भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने कहा कि एक साथ चुनाव से देश में स्थिर सरकारों का गठन होगा और विकास की गति तेज होगी। भाजपा मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने कहा कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ से लोकतंत्र मजबूत होगा तथा देश आर्थिक रूप से सशक्त बनेगा। युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री पवन हिडोल ने विषय पर सरल एवं व्यावहारिक जानकारी प्रस्तुत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा अधिवक्ता यज्ञ दत्त कौशिक ने की, जबकि संचालन जिला संयोजक यतेन्द्र फौजदार ने किया। इस अवसर पर सभी आगंतुकों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। कार्यक्रम में संजय शर्मा, हरिओम शर्मा, योगेश आवा, मनोज ठाकुर, मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा, निखिल गर्ग, हेमराज कुंतल, प्रणय पाराशर, शिवा ठाकुर, राहुल कौशिक, अंकुर शर्मा, अशोक यादव, रविंद्र गुर्जर, हरिवल्लभ सिंह, कुलदीप पाठक (पार्षद), पुष्पेंद्र सिकरवार, अभय रावत, राहुल गोयल, यश गौतम, सुशील अग्रवाल, प्रवीण छोंकर, धीरेंद्र सिंह, दिलीप अग्रवाल, अंकुर देवा, मुनेश दीक्षित, प्रदीप शर्मा, नरेंद्र शर्मा, दीपक मिश्रा, देव सूर्यवंशी, कृष्णा आचार्य, रजत दिवेदी, ललित पाठक, मोनू गौतम, राजा पंडित, सत्यम, हरि शर्मा, रोहन, अरविंद, संतोष, आदित्य सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।