
मथुरा। लॉटरी की रकम के करोड़ों रुपए हड़पने के मामले में शहर कोतवाली में घटना के आरोपी अनुराग अग्रवाल वैद्य और समाजवादी पार्टी के नेता अनिल अग्रवाल नौहझील वाले सहित 8 नामजदों के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। गिलट व्यापारी मनीष अग्रवाल के गायब होने और वापस आने पर लगाए गए आरोपों के बाद इस कार्यवाही से एक बार फिर पूरे शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। शहर कोतवाली में राहुल बंसल पुत्र मदन मोहन अग्रवाल निवासी माधवपुरी महोली रोड ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें अनुराग अग्रवाल वैध, सपा नेता अनिल अग्रवाल नौहझील वाले,साहिल अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, प्रमोद वाल्मीकि, आकाश वाल्मीकि, सिद्धार्थ अग्रवाल उर्फ सिद्धू, निहारिका अग्रवाल को नामजद किया गया है। रिपोर्टकर्ता का कहना है कि उसके साथ संदीप अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, कृष्णकांत अग्रवाल, ने अलग-अलग कमेटी खुलवाकर 20 लाख की लॉटरी डाली थी जिसमें मैंने 1 करोड़ 20 लाख रुपए जमा किए थे वहीं राहुल पुत्र सुनील अग्रवाल ने 75 लाख, संदीप अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल ने 60 लाख और कृष्णकांत अग्रवाल पुत्र सुरेश अग्रवाल ने 65 लख रुपए कमेटी में जमा करवाएं। डॉ.अनुराग अग्रवाल पिछले 10 वर्षों से इस व्यापार में शामिल था हम सभी द्वारा उसे लगातार अपना पैसा मांगा जा रहा था। इस कमेटी को अनुराग ने गिरोह बनाकर लोगों से पैसा इकट्ठा किया है। इस गैंग में सपा नेता अनिल अग्रवाल नौहझील वाले उनका भतीजा साहिल, अनुराग अग्रवाल वैध का साडू योगेश अग्रवाल,प्रमोद वाल्मीकि, आकाश बाल्मीकि शामिल हैं जो उसके साथ आते रहते थे इस सब की जानकारी अनुराग के बेटे सिद्धार्थ और पत्नी निहारिका को भी थी। इन सभी द्वारा शहर के काफी लोगों का पैसा कमेटी में लगवा कर कई करोड़ रुपए की हेरा-फेरी की गई है। पैसा मांगने पर यह हमें लगातार धमका रहा है और झूठे केश में फंसाने और जान से मारने की धमकी दे रहा है वहीं इस मामले में एक और एफआईआर मनीष अग्रवाल पुत्र महेश चंद्र अग्रवाल निवासी महेंद्र नगर नई मंडी सौंख रोड ने दर्ज कराई है जिसमें अन्य आरोपियों को नामजद किया गया है। मनीष का कहना है कि के मेरे साथ शुभम खंडेलवाल, पवन अग्रवाल, केके शिवहरे ने अलग-अलग कमेटी खुलवाकर 20 माह की लॉटरी डाली थी जिसमें मनोज अग्रवाल पुत्र महेश चंद्र अग्रवाल के 40 लाख, शुभम खंडेलवाल पुत्र बालकृष्ण खंडेलवाल के 60 लाख, पवन अग्रवाल पुत्र शशिकांत अग्रवाल के 38 लाख, केके शिवहरे पुत्र जोहरी लाल शिवहरे के 13 लख रुपए कमेटी में जमा करवाए। इस एफआईआर में भी अनुराग अग्रवाल वैध उसके साडू योगेश,बेटे सिद्धार्थ पत्नी निहारिका के साथ-साथ सपा नेता अनिल अग्रवाल नौहझील वाले उनके भतीजे साहिल, प्रमोद वाल्मीकि,आकाश बाल्मीकि एवं अन्य को नामजद किया गया है।





