सदर विधायिक अदिति सिंह के अथक प्रयासों के बाद करोड़ों की लागत से शहर की सड़कों का होगा कायाकल्प

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

रायबरेली । सदर विधायक का अदिति सिंह के अथक प्रयासों के बाद रायबरेली की खस्ता हाल सड़कों का होगा कायाकल्प करोड़ों की लागत से खस्ता हाल सड़कों पर कराया जाएगा कार्य मार्च से पहले पहले सभी प्रमुख सड़कों को चलने योग सुगम व्यवस्था कराई जाएगी उपलब्ध जिसके लिए सालों से अदिति सिंह सदर विधायका के द्वारा प्रयास किया जा रहा था जिसको लेकर विभिन्न वित्त योजनाओं के तहत धनराशि उपलब्ध हो गई है, गल्ला मंडी ओवरब्रिज पर भी बोलते हुए विधायक आदित्य सिंह ने साफ तौर पर बताया कि जल्दी नवीन गल्ला मंडी जाने वाला ओवर ब्रिज भी बनकर तैयार होगा जिसके लिए लगातार में प्रयासरत हूं वहीं जेल रोड की खस्ता हाल सड़कों को मार्च से पहले ही कंप्लीट कर लिया जाएगा क्योंकि नगर पालिका के द्वारा जो कार्य कर लिए जाने चाहिए थे अब तक उसमें देरी हुई है ,मैं प्रयासरत हूं कि नगर पालिका क्षेत्र के अंदर जो भी खस्ता हाल सड़के हैं, वार्ड में जो समस्याएं आ रही हैं, उनको भी मैं जल्दी दूर कर सकूं ताकि लोगों के लिए आवागमन की सुगम व्यवस्था उपलब्ध हो सके फिलहाल करोड़ो की लागत से रायबरेली की प्रमुख सड़कों का होगा चौमुखी विकास

Related Posts

संस्कृति विवि और समत्वा मिलकर तैयार करेंगे उपयोगी शिक्षक

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय और श्री अरविंदो सोसाइटी, पांडुचेरी की राष्ट्रीय शिक्षण अकादमी इकाई समत्व(एसएएमटीवीए) के मध्य एक महत्वपूर्ण एमओयू हुआ है। इस समझौते के तहत शिक्षकों को एक ऐसा शिक्षक…

एक बार फिर केएम अस्पताल के सर्जरी चिकित्सकों ने किया दुर्लभ ऑपरेशन, महिला के पेट से निकाला बालों का गुच्छा

केएम हॉस्पिटल में यह पांचवा ऐसा मामला है, दुर्लभ सर्जरी करके डाक्टरों ने बचाई मरीज की जान मथुरा। केएम अस्पताल के सर्जरी विभाग चिकित्सकों ने दुर्बल सर्जरी करके एक महिला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *