

रक्तदाता एवं पीजी चिकित्सक और पैथोलॉजी के साथ कुलपति डा. एनसी प्रजापति
ब्लड सिस्टम एक्टिव और हेल्दी रखने के लिए करना चाहिए ब्लड डोनेट : कुलपति
केएम में विश्व रक्तदाता दिवस पर 54 ब्लड डोनेट करने वालों को बांटे गए हैलमेट-पानी की बोतल, प्रमाण पत्र
केएम में लगे रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर पहुंचे लोग
मथुरा। केएम विश्वविद्यालय के अस्पताल में विश्व रक्तदाता दिवस ‘रक्तदान सुरक्षित जीवन’ की थीम के साथ मनाया, इस मौके पर रक्तदाताओं को प्रचंड गर्मी से राहत पहुंचाने एवं हादसों से बचने के लिए पानी की बोतल और हैलमेट व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा अहमदाबाद में हुए विमान क्रैश हादसे में मृत लोगों की आत्मशांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रक्तदान शिविर में 54 यूनिट रक्त मिला है।
केएम पैथोलॉजी विभाग की टीम द्वारा आयोजित गोष्ठी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए केएमयू के कुलपति डा. एनसी प्रजापति ने कहा ब्लड डोनेशन करने से शरीर में मौजूद एक्स्ट्रा आयरन को कम होता है, जिससे हार्ट हेल्थ में सुधार होता है, जो दिल से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है। ब्लड डोनेट करने से कैलोरी बर्न होती है। हर एक रक्तदान से लगभग 600-650 कैलोरी जलती है। रेड ब्लज सेल्स का प्रोडक्शन बढ़ता है, ताकि ब्लड सिस्टम एक्टिव और हेल्दी रहे। यह दिन लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करता है, ताकि जरूरतमंद लोगों को समय पर खून मिल सके और उनकी जान बचाई जा सके। इसलिए हम सभी को ब्लड डोनेट करना चाहिए जिससे जीवन सुरक्षित रह सके।
विश्व रक्तदान दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विवि के कुलपति डा. एनसी प्रजापति, कुलसचिव डा. पूरन सिंह, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, एडीशनल मेडीकल सुप्रीटेंट डा. आरपी गुप्ता, मेडीसन विभाग के प्रोफेसर डा. जेपी उपाध्याय, पैथोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डा. राजेश लोया, प्रोफेसर डा. कमलजीत कौर ने दीप प्रज्जवलित एवं फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. ओशो और डा. शिवांगी ने की।
रक्तदान को लेकर अपने विचार व्यक्त हुए कुलसचिव डा. पूरन सिंह ने कहा कि हर किसी को रक्तदान के लिए आगे आकर जरुरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए ताकि किसी की जान बच सके। हम सभी को इसके लिए जागरूक होना चाहिए। मेडीकल कालेज प्राचार्य डा. पीएन भिसे ने कहा कि युवा वर्ग इस मुहिम में आगे आकर जरूरतमंद की मदद कर सकता है। इसलिए युवाओं को जागरूक होना चाहिए और रक्तदान करना चाहिए। अस्पताल के एडीशनल मेडीकल सुप्रीटेंट ने कहा कि सड़क हादसों और अन्य घटनाओं में लोगों की खून की कमी के कारण जान चली जाती है ऐसे लोगों के लिए आगे आकर मदद करें और रक्तदान कर जान बचाएं। इसी प्रकार से प्रो. डा. जेपी उपाध्याय, प्रो. डा. राजेश लोया और डा. कमलजीत कौर अपने विचार व्यक्त किए।
इससे पूर्व डा. शशांक, डा. ओशो, डा. अभिनव, डा. सुरभि, डा. शिवांगी, डा. मेजर उज्जवल, डा. उत्कृर्ष डा. प्रीति ने नाटक रूपांतर के जरिए ब्लड डोनेट के महत्व को समझाते हुए कहा रक्तदान समाज के लिए प्रेरणा है। ब्लड बैंक में डोनेट करने वाले घनश्याम, विश्वेन्द्र सिंह, किशनवीर, लालमन, नरेश, राजवीर, रूपल को कुलपति ने हैलमेट, पानी की बोतल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया।
केएम ब्लड बैंक के सुपरवाइजर जसमंत सिंह ने बताया कि शिविर में 54 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ है। सभी रक्तदाताओं को हैलमेट के साथ पानी की बोतल भी दी गई।