शशांक मिश्र का भारतीय सेना में चयन गांव में जश्न का महोल

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

प्रतिभा की दहाड़: रायबरेली के शशांक मिश्र का भारतीय सेना में चयन, गांव में जश्न
रोहनिया (रायबरेली): जनपद के रोहनिया ब्लॉक अंतर्गत एक छोटे से गांव पूरे मिश्रन (गंगेहरा गुलालगंज) के नाम आज एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। गांव के प्रगतिशील किसान महेंद्र कुमार मिश्र (काजू) के ज्येष्ठ पुत्र शशांक मिश्र (वैभव) का चयन भारतीय सेना में आर्मी टेक्निकल के पद पर हुआ है। शशांक की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
देश सेवा का पारिवारिक इतिहास
महेंद्र कुमार मिश्र का परिवार सेना के प्रति समर्पित रहा है। शशांक के चयन से पहले भी इस परिवार के दो सदस्य सेना में ऑफिसर के पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शशांक ने अब तकनीकी विंग में अपनी जगह बनाई है।
सेना का ‘गढ़’ बनता जा रहा है गंगेहरा
गंगेहरा गुलालगंज गांव अब धीरे-धीरे फौजियों के गांव के रूप में पहचान बना रहा है। वर्तमान में यहाँ के एक दर्जन से अधिक युवा भारतीय सेना, BSF और RPSF जैसे विभिन्न सुरक्षा बलों में कार्यरत हैं। शशांक की सफलता के बाद गांव और आसपास के क्षेत्रों के बच्चों में सेना के प्रति जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। युवाओं का कहना है कि शशांक भैया की मेहनत हमें भी वर्दी पहनने के लिए प्रेरित करती है।
बधाई देने वालों का लगा तांता
शशांक के चयन की खबर मिलते ही घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। इस खुशी के अवसर पर रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशियां मनाईं। इस दौरान आचार्य अनुराग पाण्डेय, रामकुमार पाण्डेय, आशीष पाण्डेय, राहुल मिश्र, और अभिषेक पाण्डेय समेत परिवार के अन्य सदस्य व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने शशांक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Posts

किसान को पिस्टल लेकर दौड़ाया , 24 घंटे में जान से मार डालने की धमकी का आरोप कोतवाली में दिया शिकायती पत्र

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार , रायबरेली । मजदूरों की तलाश में निकले एक किसान को दो लोगों ने रास्ते में पिस्टल लेकर दौड़ा लिया । किसान ने…

जिला अधिकारी हर्षिता माथुर के आदेशानुसार दबिश के दौरान 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद व 300 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट,

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली में 29 दिसंबर 2025को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने आदेशानुसार विशेष प्रवर्तन अभियान के दृष्टिगत अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *