मथुरा (शिवशंकर शर्मा)। नागरिक सुरक्षा संगठन में अपनी सराहनीय एवं अहम भूमिका अदा करने वाले समाजसेवी कल्यान दास अग्रवाल बृजवासी को एक बार फिर से नागरिक सुरक्षा संगठन का डिप्टी चीफ वार्डन नियुक्त किया है। उत्तर प्रदेश सरकार से सम्मान पत्र प्राप्त करने वाले कल्यान दास अग्रवाल को नियंत्रक एवं जिलाधिकारी सीपी सिंह ने नागरिक सुरक्षा निदेशालय की संस्तुति पर यह नियुक्ति की है। वह आगामी 3 साल तक इस पद पर बने रहेंगे। श्री अग्रवाल विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं और समय-समय पर नेत्र रोग रक्तदान शिविर के अलावा गरीब निर्धन असहाय वर्ग की मदद करते रहते हैं। उनकी नियुक्ति पर चीफ वार्डन राजीव अग्रवाल बृजवासी सहित अन्य वार्डन सेवा पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उक्त जानकारी नागरिक सुरक्षा संगठन के स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन दीपक चतुर्वेदी बैंकर द्वारा दी गई है।





