रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार , रायबरेली । विधायक डॉ मनोज पांडेय के जगतपुर में प्रस्तावित पेट्रोल पंप को लेकर ऊंचाहार देहात के ग्राम प्रधान धनराज यादव के नाम से किसी शरारती तत्व ने फर्जी शिकायत कर दी । मामले की जानकारी तब हुई जब इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा प्रधान को पत्र भेजा गया । उसके बाद प्रधान ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले से अवगत कराया है । जिसके बाद एसपी ने फर्जी शिकायत की जांच का आदेश दिया है ।
ज्ञात हो कि ऊंचाहार देहात ग्राम प्रधान विगत कुछ दिनों से ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज पांडेय के विरुद्ध राजनैतिक मोर्चा खोल रखा है । उनके इस विरोध का फायदा उठाते हुए किसी शरारती तत्व ने एक फर्जी शिकायत उनके नाम से इंडियन ऑयल कार्पोरेशन को भेज दी । जिसमें शिकायत करने वाले ने आरोप लगाया कि ऊंचाहार विधायक जगतपुर के पास विधायक के पेट्रोल पंप के लिए जिस भूमि को दर्शाया गया है , उसमें काफी भूमि सिंचाई विभाग की है , और तहसील में अपने रसूख का प्रयोग करके अपने पक्ष में रिपोर्ट लगवा ली है । उसने पेट्रोल पंप के आवेदन को रद्द करने की मांग की है । इस पत्र के साथ शिकायत कर्ता ने पांच हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट भी इंडियल ऑयल के पक्ष में भेजा गया है । यह ड्राफ्ट जगतपुर की एक बैंक से बनवाया गया था । इस शिकायती पत्र पर इंडियन ऑयल ने कार्रवाई शुरू कर दी साथ ही ऊंचाहार प्रधान को ड्राफ्ट वापस करते हुए पत्र जारी किया कि शिकायत में ड्राफ्ट की जरूरत नहीं है । यह पत्र और ड्राफ्ट जब ग्राम प्रधान धनराज यादव को डाक द्वारा प्राप्त हुआ तो वो दंग रह गए । इसके बाद उन्होंने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने मुलाकात की और उन्हें बताया कि उन्होंने ऐसी कोई शिकायत नहीं की , किसी ने उनके नाम का फर्जी प्रयोग करके उनके नाम से शिकायत की है । एसपी ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मामले में शिकायत कर्ता की पहचान और कार्रवाई के लिए जांच का आदेश दिया है । ग्राम प्रधान ने बताया कि वह इस तरह की ओछी राजनीति नहीं करते हैं , उन्होंने विधायक को लेकर जो बाते कही है , वो ऊंचाहार के गांवों के विकास से जुड़ी है , गांव का विकास उनकी प्राथमिकता है ।





