जाली मृत्यु प्रमाण पत्र दिल्ली हाईकोर्ट में लगा,सीएमएस ने भेजी दिल्ली पुलिस को रिपोर्ट

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

रायबरेली। जाली मृत्यु प्रमाण पत्र दिल्ली हाईकोर्ट में लगा, सीएमएस ने भेजी दिल्ली पुलिस को रिपोर्ट आपको बताते चलें रायबरेली के जिला अस्पताल का जाली मृत्यु प्रमाण पत्र दिल्ली हाईकोर्ट में लगा सीएमएस ने भेजी दिल्ली पुलिस को रिपोर्ट, रविवार 9 नवंबर 2025 समय करीब सुबह साढ़े नौ बजे बनावटी और डुप्लीकेट की रायबरेली जिले में इन्तहा पार हो गई जन्म प्रमाण पत्र के बाद रायबरेली में मृत्यु प्रमाण पत्र का निकला फर्जी वाड़ा जाली मृत्यु प्रमाण पत्र की जांच करने पहुंची थी दिल्ली पुलिस दिल्ली हाईकोर्ट को आशंका होने पर दिल्ली पुलिस को मृत्यु प्रमाण पत्र सत्यापन कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया था। वहीं इस मामले में सीएमएस ने कहा की न तो मृत्यु प्रमाण पत्र रायबरेली जिला अस्पताल से जारी हुआ और न ही मरीज अस्पताल में भर्ती हुआ था मामला दिल्ली हाईकोर्ट में विनोद रावत बनाम 2226/2025 में मृत्यु प्रमाण पत्र लगाया गया मृत्यु प्रमाण पत्र रायबरेली जिला के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के निरहुआ गांव के रहने वाले विजय कुमार उम्र 50 वर्ष पुत्र सियाराम का है, पंजीकरण संख्या 324 9 90347 के माध्यम से बीते एक नवम्बर को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया था जारी प्रमाण पत्र पर जिला अस्पताल रायबरेली लिखा था वहीं अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर के साथ ही जिला अस्पताल की मोहर भी लगीं दिखाई दी और प्रमाण पत्र में मौत का स्थान निरहुआ ही दिखाया गया था वहीं प्रमाण पत्र के अनुसार यह मौत बीती 29 अक्टूबर को हुई थी दिल्ली हाईकोर्ट को आशंका होने पर दिल्ली के महरौली थाना की पुलिस को रिपोर्ट सत्यापन कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया था। उपनिरिक्षक ने रायबरेली जिला अस्पताल के सीएमएस को पत्र भेजकर सत्यापित रिपोर्ट मांगी थी । वहीं जब दिल्ली पुलिस जब सत्यापन करने अस्पताल पहुंचे तो इमरजेंसी स्टाफ को डाटा भी गया और कार्यालय अभिलेखों को भी जांचा गया लेकिन विजय कुमार के अस्पताल में भर्ती होने का कोई सुराग नहीं लगा है। जांच में यह स्पष्ट हुआ की मृत्यु प्रमाण पत्र जिला अस्पताल से जारी नहीं किया गया है।

Related Posts

काम के बहाने बुलाकर पीटने फिर मोबाइल फोन व‌ नगदी छिनने का आरोप

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊँचाहार , रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र में दो युवकों के साथ मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। ग्राम दिलमनपुर निवासी पंकज गौतम और…

उफना रही नहर , बर्बाद हो रहा पानी कटान, गंगा में जा रहा पानी

🌼 ऊँचाहार में विभाग की लापरवाही से बर्बाद हो रहा नहर का पानी, प्यासी फसलों के बजाय गंगा में समा रही किसानों की उम्मीदें रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *