 
									रायबरेली ब्यूरो चीफ पंकज तिवारी CNI 18 NEWS RAIBARELI
महराजगंज -रायबरेली। रघुनाथ खेड़ा भारतीय किसान सेवा सीमित संगठन अराजनैतिक उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने ब्लॉक से नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे और वहां पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया कि तहसील क्षेत्र के सभी ग्राम सभाओं का वर्षा से फसलों का जो नुकसान हुआ है उसकी जांच कर कर किसानों को तत्काल मुआवजा दिलाया जाए तहसील क्षेत्र के सभी किसान साघन सहकारी समितियां एवं इफको केन्द्रों पर यूरिया एवं डीएपी की उपलब्ध कराई जाए तथा बछरावां इफको केंद्र पर उपलब्ध कराई जाए पात्र व्यक्तियों के आवास जांच करा कर आवास मुहैया कराए जाएं। विद्युत विभाग द्वारा मीटर रीडिंग सही कर समय पर बिल भेजा जाए एवं विद्युत कटौती को रोका जाए पात्र व्यक्तियों की जांच करके वृद्ध एवं विधवा पेंशन दिलाई जाए एक सप्ताह के अंदर उचित कार्रवाई न हुई तो किसान संगठन धरना एवं प्रदर्शन के लिए मजबूर होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
wwwcni18.com







