रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार , रायबरेली । मजदूरों की तलाश में निकले एक किसान को दो लोगों ने रास्ते में पिस्टल लेकर दौड़ा लिया । किसान ने भागकर ग्रामीणों की मदद से अपनी जान बचाई , उसको 24 घंटे के अंदर जान से मार डालने की धमकी दी गई है । पीड़ित ने मामले की कोतवाली में शिकायत की है ।
घटना कोतवाली क्षेत्र के गांव गणेश गंज मजरे इटौरा बुजुर्ग की है । गांव के रहने वाले गुड्डू पांडे सोमवार की दोपहर मजदूरों की तलाश के लिए गांव से बाहर जा रहे थे। उनका आरोप है कि रास्ते में पहले से ही घात लगाए बैठे दो युवकों ने अचानक उन पर हमला कर दिया ,उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई।शोर गुल सुनकर ग्रामीण दौड़े तो दोनों युवक पिस्तौल लहराते हुए बाइक से भाग गए ।जाते समय उन्होंने धमकी दी की 24 घंटे के अंदर वह मेरी हत्या कर देंगे। घटना के बाद कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने मामले की तहरीर दी है कोतवाल अजय कुमार राय के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और युवकों की तलाश जारी है।





