जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
औरैया। आगामी 1 नवम्बर 2025, दिन शनिवार को शाम 7:15 बजे से ग्राम हैदरपुर स्थित श्री शिव इंटर कॉलेज परिसर में बाबा श्याम का भव्य श्याम संकीर्तन आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन श्री खाटू बाबा जी के जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में श्री खाटू श्याम सेवा मंडल आर.एस. की ओर से किया जा रहा है।
मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर ने बताया कि इस अवसर पर भक्तों के लिए भव्य संकीर्तन, कीर्तन और भजन संध्या का आयोजन रखा गया है, जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालु भारी संख्या में भाग लेकर बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
उक्त जानकारी बीडीसी सदस्य डॉ. हरगोविंद खुराना ने दी है। उन्होंने बताया कि यह दूसरा विशाल जागरण है जिसे अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव से आयोजित किया जा रहा है। डॉ. खुराना ने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि सभी श्रद्धालु अपने परिवार सहित समय पर पधारकर इस आध्यात्मिक कार्यक्रम का लाभ लें और बाबा श्याम के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बनाएं।
श्री शिव इंटर कॉलेज, हैदरपुर, औरैया
श्री खाटू श्याम सेवा मंडल आर.एस., मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर, मंडल उपाध्यक्ष सुभाष यादव, मंडल संस्कारक हरिओम वर्मा, मंडल कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार, मंडल प्रधान डॉ. हरगोविंद खुराना






