अपने सम्बोधन में विधायक डॉ मनोज कुमार पाण्डेय ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन और देश के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

ऊंचाहार, रायबरेली। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर पटेल कल्याण समिति ने शुक्रवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऊंचाहार विधायक डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने 500 जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियाँ वितरित कीं।
यह कार्यक्रम क्षेत्र के कमालपुर गांव स्थित सरदार वल्लभ पटेल पार्क में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम विधायक डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय ने सरदार वल्लभ पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद मंच पर पहुंचने पर ऊंचाहार पटेल समिति और कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
अपने संबोधन में विधायक ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन और देश के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, वकील और राजनीतिज्ञ थे, जिन्हें ‘भारत के लौह पुरुष’ के रूप में जाना जाता है। उनका मुख्य योगदान स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका निभाना और 1947 के बाद 562 से अधिक रियासतों को भारतीय संघ में एकीकृत करके देश को एकजुट करना था। उन्होंने स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के रूप में कार्य किया।
विधायक ने कहा कि ऊंचाहार क्षेत्र की जनता उनका परिवार है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में गरीब, किसान और महिलाओं के हित में किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने बताया कि आवारा मवेशियों से किसानों की फसल बचाने के लिए रोहनिया समेत विधानसभा के सभी ब्लॉकों में कई गौशालाओं का निर्माण कराया गया है।
विधायक निधि से पक्की सड़कें, नाले, हैंडपंप का निर्माण कराया गया और किसानों के लिए अभिशाप बनी बगुलाही ड्रेन की सफाई भी कराई गई। रोहनिया में एक विद्युत उपकेंद्र भी स्थापित किया गया है। इस दौरान पटेल समाज के सैकड़ों लोगों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम शाम 4 बजे संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह, ब्लॉक प्रभारी शिव पूजन द्विवेदी, बीडीओ सुनील कुमार सिंह, ओम प्रकाश पटेल, सुरेश पटेल, विश्राम पटेल, आशीष पटेल, आशीष तिवारी, पूर्व जिला पंचायत श्रीराम पाल, अनिल पाण्डेय, अरुण कुमार पाण्डेय समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Posts

आलोक की मौत ने उसके हंसते खेलते परिवार को उजाड़ा फांसी की पुष्टि के बाद पुलिस दोषियों की तलाश में जुटी

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार (रायबरेली): तहसील क्षेत्र के परसीपुर गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने मौत…

महाराजा रणजीत सिंह के पुत्र जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह की कहानी इतिहास में सबसे ज्यादा मार्मिक और प्रेरणा दायक

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार , रायबरेली । महाराजा रणजीत सिंह के पुत्र जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह की कहानी इतिहास के सबसे मार्मिक और प्रेरणादायक अध्यायों…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *