हेमा मालिनी की पहल पर गीता शोध संस्थान में कथक कार्यशाला प्रारंभ


हेमा मालिनी की पहल पर गीता शोध संस्थान में कथक कार्यशाला प्रारंभ

उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद और नाट्य विहार कला केन्द्र मुंबई ने ‘नृत्य धारा’ कार्यशाला लगायी

पहले दिन 51 बालिकाओं व युवतियों ने कथक प्रशिक्षण में भाग लिया

वृंदावन। गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी में शुक्रवार से तीन दिवसीय कथक प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, मथुरा तथा नाट्य विहार कला केंद्र, मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में एवं सांसद तथा सुप्रसिद्ध नृत्यांगना हेमा मालिनी के निर्देशन में आयोजित किया गया है।
कार्यशाला में प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना विदुषी उमा डोगरा मुंबई से विशेष रूप से वृंदावन आमंत्रित की गई हैं, जो प्रतिभागियों को नृत्य की बारीकियां सिखा रही हैं। कार्यक्रम के प्रथम दिन 51 बालिकाओं व युवतियों ने पंजीकरण कर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
मुंबई से जारी अपने संदेश में हेमा मालिनी ने कहा है कि ब्रज क्षेत्र के बच्चों को शास्त्रीय नृत्य सीखने के लिए प्रायः मथुरा जिले से बाहर जाना पड़ता है। इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह कार्यशाला प्रारंभ की गई है। हमारा उद्देश्य ब्रज में शास्त्रीय नृत्य परंपरा को पुनर्जीवित करना है। कथक के पश्चात भरतनाट्यम, ओडिसी आदि नृत्य शैलियों की कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी।”
कार्यशाला में गीता शोध संस्थान के निदेशक दिनेश खन्ना, ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ डा उमेश चंद्र शर्मा, कान्हा अकादमी से अनूप शर्मा, कार्यशाला के समन्वयक चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार, भागवत प्रवक्ता मोहिनी कृष्ण दासी, देवेन्द्र शर्मा, संजय शर्मा, और विदुषी उमा डोगरा की शिष्या गीतांजलि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वृंदावन बाल विकास मंच, हरे कृष्णा ऑर्किड होटल एवं कान्हा अकादमी द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
संस्थान के समन्वयक श्री सिकरवार ने जानकारी दी कि इच्छुक बालिकाएं 26 अप्रैल शनिवार को भी प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण करा सकती हैं। कार्यशाला का समापन 27 अप्रैल को होगा, जिस दिन प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इच्छुक गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी, सौ शैय्या अस्पताल के बगल में, टीएफसी के सामने, वृंदावन पहुंचें।

Related Posts

21 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

जिला संवाददाता अजय राजबेला,औरैया। जनपद औरैया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं वांछित अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत थाना बेला पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते…

उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ की बैठक हुई संम्पन्न

जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थीऔरैया 8 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्य समिति की अति आवश्यक बैठक हृदय वाटिका गेस्ट हाउस फफूंद में जिला अध्यक्ष अखिलेश…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *