हेमा मालिनी की पहल पर गीता शोध संस्थान में कथक कार्यशाला प्रारंभ


हेमा मालिनी की पहल पर गीता शोध संस्थान में कथक कार्यशाला प्रारंभ

उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद और नाट्य विहार कला केन्द्र मुंबई ने ‘नृत्य धारा’ कार्यशाला लगायी

पहले दिन 51 बालिकाओं व युवतियों ने कथक प्रशिक्षण में भाग लिया

वृंदावन। गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी में शुक्रवार से तीन दिवसीय कथक प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, मथुरा तथा नाट्य विहार कला केंद्र, मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में एवं सांसद तथा सुप्रसिद्ध नृत्यांगना हेमा मालिनी के निर्देशन में आयोजित किया गया है।
कार्यशाला में प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना विदुषी उमा डोगरा मुंबई से विशेष रूप से वृंदावन आमंत्रित की गई हैं, जो प्रतिभागियों को नृत्य की बारीकियां सिखा रही हैं। कार्यक्रम के प्रथम दिन 51 बालिकाओं व युवतियों ने पंजीकरण कर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
मुंबई से जारी अपने संदेश में हेमा मालिनी ने कहा है कि ब्रज क्षेत्र के बच्चों को शास्त्रीय नृत्य सीखने के लिए प्रायः मथुरा जिले से बाहर जाना पड़ता है। इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह कार्यशाला प्रारंभ की गई है। हमारा उद्देश्य ब्रज में शास्त्रीय नृत्य परंपरा को पुनर्जीवित करना है। कथक के पश्चात भरतनाट्यम, ओडिसी आदि नृत्य शैलियों की कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी।”
कार्यशाला में गीता शोध संस्थान के निदेशक दिनेश खन्ना, ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ डा उमेश चंद्र शर्मा, कान्हा अकादमी से अनूप शर्मा, कार्यशाला के समन्वयक चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार, भागवत प्रवक्ता मोहिनी कृष्ण दासी, देवेन्द्र शर्मा, संजय शर्मा, और विदुषी उमा डोगरा की शिष्या गीतांजलि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वृंदावन बाल विकास मंच, हरे कृष्णा ऑर्किड होटल एवं कान्हा अकादमी द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
संस्थान के समन्वयक श्री सिकरवार ने जानकारी दी कि इच्छुक बालिकाएं 26 अप्रैल शनिवार को भी प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण करा सकती हैं। कार्यशाला का समापन 27 अप्रैल को होगा, जिस दिन प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इच्छुक गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी, सौ शैय्या अस्पताल के बगल में, टीएफसी के सामने, वृंदावन पहुंचें।

Related Posts

संस्कृति विवि में बिजनेस एंड लीडरशिप कॉन्क्लेव में हुए मानक हुए स्थापित

शिवशंकर शर्मा मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित बिजनेस एंड लीडरशिप कॉन्क्लेव में विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों ने विद्यार्थियों और श्रोताओं को व्यापार जगत में सफलता और नेतृत्व क्षमता अर्जित करने…

हेमा मालिनी 25 अप्रैल से लगवायेंगी कथक कार्यशाला

27 अप्रैल तक तीन दिन प्रसिद्ध नृत्यांगना सुश्री उमा डोंगरे सिखायेंगी कथक नृत्य इच्छुक बालक-बालिकाएं व युवक युवती गीता शोध संस्थान वृंदावन में 25 अप्रैल को सुबह कराएं पंजीयन शिवशंकर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *