

मथुरा। विश्व संवाद केंद्र मथुरा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति नारद जयंती उत्सव (ज्येष्ठ कृष्ण प्रतिपदा) के तहत संवत 2082 तदनुसार 14 मई 2025, बुधवार को स्थानीय होटल शीतल रीजेंसी में पत्रकारों का सम्मान किया गया। जयन्ती उत्सव का शुभारंभ महर्षि नारद जी के चित्रपट पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया ।
वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि नारद जी को दुनिया का प्रथम पत्रकार माना जाता है । उन्होंने आगे बताया कि आज पत्रकार को मर्यादा में रहकर नियम से अपने काम को अंजाम देना चाहिए । सबसे कम पारितोषक और सर्वाधिक जिम्मेदारी का काम आज सिर्फ पत्रकार का है।वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी अध्यक्ष पत्रकार कल्याण परिषद मथुरा ने कहा कि पत्रकारों को निर्भीकता से अपना काम करना चाहिए। आज पत्रकारिता ही चिंतनीय विषय हो गई है। इस समय भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है। पत्रकार मोहन मीणा ने कहा कि पत्रकारों को चिन्तन मनन की आवश्यकता है शीतल रीजेंसी के मालिक अमित जैन ने इस अवसर पर कहा कि पूर्व की पत्रकारिता और आज की पत्रकारिता में अन्तर तो आया है। हमें स्वयं का मूल्यांकन करना होगा। हमें अपनी बात को निडरता से रखना चाहिए। प्रचार प्रमुख कमल कौशिक ने कहा कि हमें सकारात्मकता की बात करनी होगी। जो संस्था अच्छा काम कर रही हैं उनके कार्यों को स्थान दिया जाना चाहिए। हम अपने स्वाभिमान को जगा कर रखें। पत्रकारों के मन की बात नारद जयन्ती के अवसर पर एक दिन सभी को कह लेनी चाहिए । भारत विश्व गुरु बनेगा तो उसमें सबसे बड़ी भूमिका पत्रकारों की होगी। संचालन अजय अग्रवाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में गजन सोनी,पवन कुंतल,दिनेश तिवारी,मोनू उपाध्याय, रवि जी विजय कुमार बंटा, आर्य शिवांगी अग्रवाल, पुलकित माधव गुप्ता, राम पाठक , पवन आदि द्वारा दर्जनों पत्रकारों को सम्मानित किया गया।