ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
अजीतमल,औरैया। थाना अजीतमल क्षेत्र के ग्राम जैनपुर भीखेपुर में एक शादीशुदा महिला अपने एक वर्षीय बेटे के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
जैनपुर निवासी अरविन्द सिंह पुत्र छक्वीलाल ने थाने में प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि उसकी पुत्री जय कुमारी, जिसकी ससुराल भटा का पीपरी, थाना डांकी, जिला आगरा में है, लगभग एक माह से मायके में रह रही थी। शुक्रवार की रात उसकी दामाद जितेन्द्र कुमार पुत्र जवाहर सिंह ससुराल आया, जहां पति-पत्नी के बीच कहासुनी के बाद मारपीट तक की नौबत आ गई। परिजनों के समझाने पर मामला शांत हुआ।परिजनों के अनुसार घटना शुक्रवार-शनिवार की रात की है। शनिवार सुबह करीब 4 बजे जब सभी परिजन सो रहे थे, तभी दामाद जितेन्द्र ने सूचना दी कि जय कुमारी घर पर नहीं है। इसके बाद परिवारजन ने आसपास, रिश्तेदारों और परिचितों में काफी खोजबीन की, लेकिन महिला और उसके एक वर्षीय पुत्र प्रशान्त का कहीं कोई पता नहीं चला।गुमशुदा महिला का हुलिया जय कुमारी रंग गोरा, लंबाई 5 फीट 2 इंच, दाहिने हाथ की कलाई पर “जय कुमारी” व “उमेशचन्द” का गुदना, साड़ी-ब्लाउज, लाल पेटीकोट, गुलाबी फुल स्वेटर, नाक में पीले धातु की रिंग, कानों में टॉप्स, हाथों में लाल चूड़ियाँ, पैरों में पायल व सफेद धातु की बिछिया, काले रंग की प्लास्टिक चप्पल।बालक प्रशांत का हुलिया उम्र लगभग 1 वर्ष रंग गोरा, बाजारी सूट, लाल स्वेटर, गले में काला धागा पहने है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर रिपोर्ट उपनिरीक्षक आनन्द कुमार शर्मा को आवश्यक कार्रवाई हेतु सौंप दी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि महिला या बच्चे के संबंध में कोई जानकारी मिलते ही तुरंत थाना अजीतमल को सूचित करें।





