रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार रायबरेली। संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का घर के अन्दर कमरे में मिला शव पुलिस कर रही जांच मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के नेवादा गांव में दिनांक 25 अक्टूबर 2025 दिन शनिवार की सुबह गांव में उस हड़कंप मच गया जब गांव के ही रहने वाले शरीफ की पत्नी शाबिया बानों का शव घर के अन्दर कमरे में पड़ा हुआ पाया गया है , सूचना पाकर मौके पर पहुंची ऊंचाहार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच पड़ताल कर रही है, वहीं मृत्तिका के ससुराल पक्ष ने विवाहिता को फांसी लगाकर आत्महत्या करने की आशंका जताई है, वहीं पता चला सूचना पाकर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो विवाहिता का शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला है, वहीं विवाहिता का पति गुजरात के सूरत के एक फैक्ट्री में काम करता है जो दीपावली पर घर आया था। इस बाबत कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।





