पूर्व ऊर्जामंत्री के पैत्रिक गांव गांठौली में केएम अस्पताल ने लगाया गांठौली में स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों की संख्या में मरीज हुए लाभान्वित
मथुरा। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चैधरी के निर्देशानुसार केएम अस्पताल की चिकित्सकीय टीम ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते हुए परार्मश दे रही है। स्वास्थ्य की राजधानी केएम हाॅस्पिटल ने चन्द्रोदय मंदिर अक्षयपात्र फाउंडेशन के सहयोग से पिछले एक माह से गांव गांव निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा रहा है। इसी कड़ी में पूर्व ऊर्जामंत्री के निज गांव गांठौली में स्वास्थ्य कैम्प लगाया, जहां सैकड़ों की संख्या में लोग लाभान्वित हुए।
स्वास्थ्य की राजधानी केएम अस्पताल की चिकित्सकीय टीम और श्रीअनंत वीर्य दास प्रभु अक्षय पात्र फाउंडेशन एवं वृन्दावन चन्द्रोदय मंदिर के सहयोग से ठंड के मौसम में गांव गांव स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे है। ब्रजवासियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चैधरी ने यह कदम उठाया है। गांव गांठौली में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप से विधायक श्रीकांत शर्मा और चन्द्रोदय मंदिर के अध्यक्ष श्रीअनंत वीर्य दास प्रभु जी ने शिविर का उद्घाटन किया तथा उन्होंने केएम के चिकित्सक डा. गायत्री, डा. शुभम, डा. जया, डा. उर्वशी, डा. यशी सहित अन्य चिकित्सकों से जानकारी ली और उनकी निःशुल्क सेवा की प्रशंसा की। इन शिविरों का संचालक केएम अस्पताल के जनरल मैनेजर आशीष शर्मा द्वारा किया जा रहा है, जिसमें मार्केटिंग मैनेजर आमीन, पीआरओ दीपक कंसल कैम्प की सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी निभा रहे है। मरीजों को निःशुल्क दवा वितरित कर रहे है। इसके अलावा निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प में जितेंद्र शर्मा (जनसंपर्क अधिकारी, प्रशासनिक), मधुसूदन कौशिक (पूर्व ग्राम प्रधान) एवं रविकांत कौशिक (ग्राम प्रधान प्रतिनिधि) की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चैधरी ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकें।





