रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली महाराजगंज। कूड़े की ढेर में मिली नवजात बच्ची क्षेत्र में हड़कंप बच्ची के रोने की आवाज पर मौके पहुंचे लोग सोमवार के दिन दिनांक 10 नवम्बर 2025 को थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले पाराखुर्द गांव के पास झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची फिर एक बार मानवता हुईं शर्मशार शौच के लिए गए युवक को बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी युवक की मां मौके पर पहुंची और बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया जानकारी के अनुसार घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया जानकारी के अनुसार पाराखुर्द गांव के पास मोहनगंज रोड़ पर बने कूड़ा घर के पास की घटना बताई जा रही है, शौच के लिए गए स्थानीय गांव के रहने वाले रामस्वरूप पुत्र रामजसी को नवजात बच्ची की पास के झाड़ियों में रोती दिखाई पड़ी युवक बच्ची को उठाकर घर ले आया युवक की मां ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर घटना की सूचना दी गई सूचना पाकर मौके पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम और स्थानीय पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए महराजगंज सीएचसी में ले जाया गया जहां से बच्ची को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं डाक्टरों के अनुसार प्राथमिक परीक्षण में बच्ची को स्वस्थ्य पाया गया है। इसके बाद बच्ची को चाइल्ड केयर यूनिट रायबरेली के हवाले कर दिया गया ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।






