सतीश पाण्डेय
औरैया, अछल्दा ब्लॉक अंतर्गत कमारा संकुल के प्राथमिक विद्यालय पुर्वा आशा में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर स्कूली बच्चों द्वारा ग्राम में रैली निकाली गयी, इस के बाद एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी में विद्यालय के प्रधानाध्यापक गिरीश नारायन ने सबसे पहले सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि सरदार पटेल सच्चे देश भक्त थे, उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई तो वहीस्वतंत्रता के वाद तीन मुस्लिम रियासतों को भारत में मिलाया, शिक्षा मित्र सतीश बाबू ने पटेल जी को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि सरदार की शिक्षा गुजरात के बाद इंग्लैंड में हुईं और आई ए एस, पी सी एस संस्थान की स्थापना इन्ही के द्वारा की गयी, ये तत्कालीन सरकार में देश के उपप्रधान मंत्री सहित कई महत्व पूर्ण पदों पर रहे, इनका जीवन देश हित में गुजारा, आज उन की यादगार में सरकार ने गुजरात में सरदार पटेल की विशाल प्रतिमाबनवाई,जिसे स्टेचू ऑफ यूनिटी के नाम से जानी जाती है, वही विद्यालय की छात्र /छात्राओं द्वारा दौड़, सुलेख, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, बिजयी छात्र /छात्राओं को पुरस्कार दिया गया






