रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार (रायबरेली): लूट की घटना के अनावरण का प्रयास कर रही पुलिस कि बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग के दौरान एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। इस दौरान पुलिस ने साथियों समेत चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। और बदमाश को उठाकर सीएचसी पहुंचाया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
गदागंज थाना अंतर्गत गढ़ी मनिहर सरकी निवासी दीन मोहम्मद ने करीब दो माह पूर्व भांजे का इलाज कराने के लिए अपना ट्रैक्टर पूरे बाग मजरे मनिहर सरकी निवासी मुकेश के हाथों एक लाख रुपए में गिरवीं रख दिया था। बीते मंगलवार को दीन मोहम्मद द्वारा अपने ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए पैसे की व्यवस्था कर मुकेश से संपर्क किया, तो मुकेश ने उसे सनबिरवन मजरे किसुनदासपुर गांव स्थित धर्म कांटा के पास बुलाया। दीन मोहम्मद अपने साथी आनंद तिवारी के साथ उक्त धर्म कांटे पर पहुंचा तो उसे पता चला कि उसका ट्रैक्टर कमोली गांव स्थित मुर्गी फार्म पर खड़ा है। तीनों कमोली गांव जा रहे थे तभी रास्ते में ईंट भट्टे के पास दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। और कनपटी पर तमंचा लगाते हुए मारपीट कर एक लाख 10 हजार रुपए छीन कर मौके से भाग निकले। बृहस्पतिवार की रात मनीरामपुर गांव स्थित शारदा नहर पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को दो बाइकों पर सवार चार संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए, पुलिस द्वारा टोकने पर वह भागने लगे। घेराबंदी करने के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में गंगश्री निवासी अभिषेक के दाहिने पैर में गोली लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें गांगश्री मजरे बड़ा गांव निवासी अभिषेक, पट्टी रहस कैथवल निवासी उत्तम उपाध्याय, सवैया राजे गांव के संदीप, हसन गंज के ऋषभ को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लूट किए गए 90 हजार रुपए, एक तमंचा, एक पिस्टल, एक मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। घायल अभिशेष को न्यायिक अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेजा गया है।





