पार्वती राधाकिशन फोमरा स्कूल ‘बिरला स्कूल’ का 19वां स्थापना दिवस उत्सव भव्यता और उल्लास के साथ सम्पन्न


“शिक्षा, संस्कृति और सृजन का अद्भुत संगम”

शिवशंकर शर्मा 30 अक्टूबर 2025:
मथुरा के प्रतिष्ठित पार्वती राधाकिशन फोमरा स्कूल(बिरला स्कूल) में आज 19वां स्थापना दिवस समारोह भव्यता, उल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम ने शिक्षा, कला और भारतीय परंपरा का सुंदर संगम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं सुप्रसिद्ध लेखिका एवं अनुवादक सुश्री मिनी कृष्णन, जिनकी उपस्थिति ने समारोह की शोभा को चार चाँद लगा दिए। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में आयोजित कला प्रदर्शनी के उद्घाटन से हुई, जिसमें विद्यार्थियों की रचनात्मकता और प्रतिभा देखते ही बन रही थी। हस्तकला, चित्रकला और शिल्पकला की उत्कृष्ट कृतियों ने सभी अभिभावकों और आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसके बाद दीप प्रज्ज्वलन के साथ समारोह का औपचारिक शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर श्रीमती राजश्री बिड़ला (चेयरपर्सन – आदित्य बिड़ला सेंटर फॉर कम्युनिटी इनिशिएटिव्स, मुंबई) और डॉ. एस. गांगुली ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
अपने प्रेरणादायक संबोधन में श्रीमती राजश्री बिड़ला ने विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा —पार्वती राधाकिशन फोमरा स्कूल शिक्षा, अनुशासन और नवाचार का अद्भुत उदाहरण है।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री के. बी. जद ने वर्षभर की गतिविधियों और आगामी योजनाओं का विस्तृत वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।मुख्य अतिथि सुश्री मिनी कृष्णन ने अपने उद्बोधन में कहा —भाषा केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि संस्कृति की आत्मा है। विद्यार्थियों को इसे सहेजने और सम्मान देने की आवश्यकता है।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत भव्य नृत्य नाटक ‘महारानी दुर्गावती’, जिसमें नारी शक्ति, पराक्रम और देशभक्ति का प्रभावशाली प्रदर्शन हुआ। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। विद्यालय के वाद्यवृंद प्रदर्शन ने भी अपनी मधुर धुनों से पूरे वातावरण को संगीत से भर दिया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ, जिसके पश्चात पूरे विद्यालय परिसर में गर्व, एकता और उल्लास की भावना गूंज उठी।इस सफल आयोजन का श्रेय विद्यालय की संरक्षिका सुश्री पीहू चक्रवर्ती, शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों की टीम भावना को दिया गया।अंत में विद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि —शिक्षा के माध्यम से बच्चों में ज्ञान, संस्कार और सृजनशीलता का दीप सदैव प्रज्वलित रहेगा।जहाँ शिक्षा, संस्कृति और सृजन एक साथ खिलते हैं — वही है पार्वती राधाकिशन फोमरा स्कूल, मथुरा।

Related Posts

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदाधिकारियों ने किया गौ पूजन

सतीश पाण्डेयऔरैया,अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदाधिकारियों ने गोपाष्टमी के पावन पर्व पर विवेकानंद श्रीकृष्ण गौशाला सहार पहुंचकर गौ पूजन किया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पंडित बृज किशोर…

भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन जागरण हेतु पावरग्रिड ने निकाली रैली

जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी दिबियापुर औरैया! भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी की एक राष्ट्र, एक ग्रिड, एक फ्रीक्वेंसी की परिकल्पना को साकार करता हुआ,भारत सरकार का…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *