
भदोखर पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही की कार्रवाई, अभियुक्तों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट
रायबरेली ब्यूरो चीफ पंकज तिवारी cni 18 news
भदोखर-रायबरेली। (cni 18 news) रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के बेलाखारा गांव में गौकशी करने के आरोप में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही आरोपियों पर कार्रवाई की है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।17 सितम्बर को भदोखर थाना क्षेत्र के बेलाखारा में गौकशी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही तत्काल भदोखर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से तीन अभियुक्तों आयशा पत्नी मुश्ताक,इकरा पुत्री आयशा एवं इंतजार पुत्र गुलाम जाबिर को गिरफ्तार किया था।इस संबंध में थाना भदोखर में मु० अ० सं० -393/2025 धारा -3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया।घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी नगर अमित सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।इस टीम ने विवेचना के दौरान त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर शेष बचे हुए 11 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।मौके पर प्रभारी निरीक्षक राकेश आनन्द, उपनिरीक्षक सुरेश यादव,अनुज तोमर, सौरभ बलियान,गौरव कुमार व अन्य कर्मी मौजूद रहे।