जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती एवं अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती एवं अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा सहित क्षेत्राधिकारी बिधूना पी. पुनीत मिश्र व सदर कोतवाल राजकुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों व सार्वजनिक स्थलों पर पैदल गश्त की। पुलिस टीम ने इस दौरान मुख्य चौराहों, बाजारों, मंदिरों, बस स्टैंड व अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग भी की और लोगों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक एवं आश्वस्त किया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने बताया कि यह गश्त आमजन में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने तथा असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखने के लिए की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर समय जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, ताकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। पुलिस की इस सक्रियता से स्थानीय नागरिकों में संतोष और विश्वास की भावना देखी गई। लोग खुले तौर पर अपने सुझाव साझा करते हुए पुलिस की इस पहल की सराहना करते नजर आए।






