संस्कृति विवि पर हुआ सनातन एकता यात्रा का जबरदस्त स्वागत


मथुरा। सनातन एकता यात्रा शुक्रवार की रात्रि संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंची। संस्कृति आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के द्वार पर विवि के कुलाधिपति डा सचिन गुप्ता और सीईओ डा श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का भारतीय परंपराओं के साथ भावभीना स्वागत किया गया।
लाखों लोगों के साथ गगनभेदी जयश्री राम के नारे लगाती सनातन एकता यात्रा छाता क्षेत्र में आगे बढ़ती हुई रात्रि लगभग दस बजे संस्कृति विश्वविद्यालय के इर्द गिर्द बने विश्राम स्थल पर पहुंची। संस्कृति आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के निकट बने विशाल मंच पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अपने ओजस्वी संबोधन से इस विशाल जन समूह को सम्बोधित किया। उन्होंने विशेषकर सनातन एकता की आवश्यकता पर अपने गंभीर विचार व्यक्त किए। मंच पर मृदुल कांत शास्त्री, देवकी नंदन ठाकुर,बॉलिवुड की प्रसिद्ध अदाकारा शिल्पा शेट्टी, राजपाल यादव, एकता कपूर के साथ संस्कृति विश्विद्यालय के कुलाधिपति डॉ सचिन गुप्ता और सीईओ डा श्रीमती मीनाक्षी शर्मा भी मौजूद रहीं।

संस्कृति वेलनेस सेंटर में किया भोजन और विश्राम
मथुरा। सनातन एकता यात्रा के प्रणेता बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अपना सात्विक रात्रि भोजन संस्कृति वेलनेस सेंटर में हनुमान गढ़ी के महंत रज्जू जी, राजपाल यादव, संस्कृति विश्विद्यालय के कुलाधिपति डॉ सचिन गुप्ता, सीईओ डा श्रीमती मीनाक्षी शर्मा आदि के साथ किया। इसके बाद उन्होंने विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त संस्कृति वेलनेस सेंटर में ही रात्रि विश्राम किया।

संस्कृति विवि का धन्यवाद

मथुरा। संस्कृति विश्विद्यालय के स्वागत से अभिभूत बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने धन्यवाद देते हुए कहा कि यहां सभी व्यवस्थाएं बहुत सुंदर थीं, अच्छी थीं। उन्होंने बड़ी देर से उनका इंतजार कर रहे विद्यार्थियों से कहा कि इस देश के दो ही रीयल हीरो हैं ध्यान रखना, सरहद पर डटा जवान और खेतों में खड़ा किसान। उन्होंने कहा छुआ छूत मिटाकर हम सभी सनातनियों को एक होना है।

संस्कृति विवि के विद्यार्थियों का दिल जीता
मथुरा। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सुबह सब नौ बजे के करीब संस्कृति वेलनेस सेंटर से रवाना होते समय संस्कृति विश्विद्यालय के विद्यार्थियों से बड़े ही आत्मीय भाव से मिले। बागेश्वर पीठाधीश्वर ने बच्चों का सनातन एकता का महत्व बताते हुए यात्रा में जुड़ने का आह्वान किया। इस मौके पर रात से व्यवस्थाओं में जुटे अधिकारियों और कर्मचारियों प्रशासनिक अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, राहुल, एडमिशन इंचार्ज विजय सक्सेना, ट्रांसपोर्ट इंचार्ज अजय, रजिस्ट्रार रवि कुमार,सुरक्षा अधिकारी सुबोध का यात्रा के संचालकों द्वारा विशेष रूप से आभार व्यक्त किया गया।

Related Posts

अनुराग अग्रवाल वैद्य और सपा नेता अनिल अग्रवाल नौहझील वाले सहित आठ लोगों पर लॉटरी के नाम पर करोड़ों रुपए की हेरा फेरी का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

मथुरा। लॉटरी की रकम के करोड़ों रुपए हड़पने के मामले में शहर कोतवाली में घटना के आरोपी अनुराग अग्रवाल वैद्य और समाजवादी पार्टी के नेता अनिल अग्रवाल नौहझील वाले सहित…

देश की अस्मिता पर हमला बर्दास्त नहीं…

आज हम सबका खून खौल रहा है,क्योंकि दिल्ली में जो घटना हुई, वह केवल शर्मनाक नहीं, बल्कि हमारे देश की अस्मिता पर वार है!ये हमला किसी एक शहर पर नहीं,…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *