रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली के ऊंचाहार में ब्लॉक कार्यालय में सचिव की लगातार अनुपस्थिति से फरियादी परेशान हैं, अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लोग महिनों से चक्कर लगाने को मजबूर हैं ।
ऊंचाहार क्षेत्र के सलीमपुर भैरव निवासी जुगुल किशोर मिश्र ने बताया की उन्हें परिवार रजिस्टर में नाम जुड़वाने के लिए लम्बे समय से आना जाना पड़ रहा है सचिव के कार्यालय में न मिलने से उनका काम अटका हुआ है ।
उन्होंने 10 दिसम्बर 2025 को दोपहर करीब एक बजे हेल्पलाइन नंबर 1076 पर शिकायत दर्ज कराई है।
इसी तरह ऊंचाहार क्षेत्र के कोटरा बहादुर गंज निवासी शवेंद कुमार भी अपने कागजात पर हस्ताक्षर करवाने के लिए कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, वही कार्यालय में उपस्थित दर्जनों फरियादियों ने भी सचिव के अनुपस्थिति के कारण हो रही दिक्कतों की पुष्टि की है, इस संबंध में सचिव वीरेंद्र यादव के मोबाइल नंबर 8299377791 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया हालांकि उनका फोन नहीं उठा और उनसे बात नहीं हो पाई है ।





