ऊंचाहार ब्लॉक कार्यालय में सचिव अनुपस्थिति फरियादी परेशान 1076 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

रायबरेली के ऊंचाहार में ब्लॉक कार्यालय में सचिव की लगातार अनुपस्थिति से फरियादी परेशान हैं, अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लोग महिनों से चक्कर लगाने को मजबूर हैं ।

ऊंचाहार क्षेत्र के सलीमपुर भैरव निवासी जुगुल किशोर मिश्र ने बताया की उन्हें परिवार रजिस्टर में नाम जुड़वाने के लिए लम्बे समय से आना जाना पड़ रहा है सचिव के कार्यालय में न मिलने से उनका काम अटका हुआ है ।

उन्होंने 10 दिसम्बर 2025 को दोपहर करीब एक बजे हेल्पलाइन नंबर 1076 पर शिकायत दर्ज कराई है।

इसी तरह ऊंचाहार क्षेत्र के कोटरा बहादुर गंज निवासी शवेंद कुमार भी अपने कागजात पर हस्ताक्षर करवाने के लिए कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, वही कार्यालय में उपस्थित दर्जनों फरियादियों ने भी सचिव के अनुपस्थिति के कारण हो रही दिक्कतों की पुष्टि की है, इस संबंध में सचिव वीरेंद्र यादव के मोबाइल नंबर 8299377791 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया हालांकि उनका फोन नहीं उठा और उनसे बात नहीं हो पाई है ।

Related Posts

विधायक ने की केएम अस्पताल की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशंसा

पूर्व ऊर्जामंत्री के पैत्रिक गांव गांठौली में केएम अस्पताल ने लगाया गांठौली में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों की संख्या में मरीज हुए लाभान्वित मथुरा। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं केएम विश्वविद्यालय…

मथुरा रिफाइनरी में भारतीय सेना का तकनीकी अभ्यास

मथुरा। भारतीय सेना की इंजीनियर्स रेजिमेंट (आर एंड पी) 8 से 13 दिसंबर 2025 के बीच इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की मथुरा रिफाइनरी में एक व्यापक और उन्नत तकनीकी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *