संस्कृति विवि में प्रतिरक्षा शक्ति बढ़ाने के बताए सहज उपाय

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में “प्रतिरक्षा शक्ति बढ़ाने: समग्र दृष्टिकोण” विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
संस्कृति विश्वविद्यालय के योग और फिटनेस क्लब , योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विभाग तथा संस्कृति आयुर्वेदिक चिकित्सा कॉलेज एवं अस्पताल के सहयोग से आयोजित इस सेमिनार में अतिथि वक्ताओं ने योग, एक्यूप्रेशर और प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के सहज उपाय और इन तरीकों के महत्व को विस्तार से बताया।
इस कार्यक्रम में डॉ. बालमुकुंद (बीएनवाईएस, एमएससी योग, शांति मार्ग योग आश्रम, यूएसए के संस्थापक), डॉ. गोकुल (बीएनवाईएस, एसपीपीसी, पतंजलि वेलनेस), डॉ. मीना गुप्ता (एमडी पैथोलॉजी, सहायक प्रोफेसर), डॉ. एंडरसन (एमडी योग और एक्यूपंक्चर, सहायक प्रोफेसर) और डॉ. अनुधि (बीएनवाईएस, (ऑनर्स साइकोलॉजी, सहायक प्रोफेसर) ने विद्यार्थियों को विषय संबंधी जानकारियां देकर जागरूक किया।
सेमिनार में योग, एक्यूपंक्चर और प्राकृतिक उपचारों सहित प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने के समग्र दृष्टिकोणों पर अंतर्दृष्टि साझा करने के लिए विशेषज्ञों के लिए एक मंच प्रदान किया। डॉ. तनुश्री (एचओडी) और डॉ. स्नेहा (सहायक प्रोफेसर) के मार्गदर्शन में बीएनवाईएस छात्रों द्वारा कार्यक्रम का अच्छी तरह से समन्वय किया गया और डॉ. अनूप (सहायक प्रोफेसर) के साथ उपयोगी बातचीत हुई।
बीएनवाईएस प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों अंकिता,सारा,सफक,अंजलि,कनिष्का, सचिन, रुषिकेश, गुंजन द्वारा कुशलतापूर्वक हमारे पंच तत्व के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम का संचालन नेहा, मोहम्मद सूफियान, अनुपम ने किया। स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के डीन डॉ. डीएस तोमर की देख रेख में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में योग और फिटनेस क्लब की टीम, जिसमें अध्यक्ष कुमोदिनी राणावत, उपाध्यक्ष देवांशु, सचिव सुमित चौधरी, संयुक्त सचिव आस्था श्रीवास्तव, कार्यक्रम समन्वयक शरद मिश्रा, मीडिया समन्वयक इशांत शेंडे और कोषाध्यक्ष छवि शामिल थीं, ने सेमिनार की सफलता सुनिश्चित की।

Related Posts

ब्लड सिस्टम एक्टिव और हेल्दी रखने के लिए करना चाहिए ब्लड डोनेट : कुलपति

रक्तदाता एवं पीजी चिकित्सक और पैथोलॉजी के साथ कुलपति डा. एनसी प्रजापति ब्लड सिस्टम एक्टिव और हेल्दी रखने के लिए करना चाहिए ब्लड डोनेट : कुलपति केएम में विश्व रक्तदाता…

संस्कृति विवि के छात्र ने नेशनल चैंपियनशिप में भी जीता गोल्ड

मथुरा। जयपुर में हुई सातवीं चैंपियशिप ऑफ चैंपियंस ऑल इंडिया कराते में संस्कृति विश्विद्यालय के छात्र दिव्यम सिंह ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाते हुए गोल्ड मेडल जीता। इससे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *