शारदा नहर पर मिला सरकारी दवाओं का भंडार विडियो हुआ वायरल

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

रायबरेली। शारदा नहर पर सरकारी दवाओं का भंडार इतनी बड़ी मात्रा में सरकारी दवाओं का भंडार मिलने से मचा हड़कंप वहीं लोगों ने स्वास्थ्य विभाग पर प्रश्न चिन्ह उठाया हैं, आपको बताते चलें मोहम्मद पुर कुचरियां गांव के पास शारदा नहर पर सरकारी दवाओं का भंडार मिला जिससे क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा लोगों द्वारा किया जा रहा है। वहीं लोगों ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है , आपको बताते चलें 28 अक्टूबर 2025 को दोपहर के समय शारदा नहर पर सरकारी दवाओं का भंडार मिलने से क्षेत्र तथा स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया मोहम्मद पुर कुचरियां गांव के पास शारदा नहर पर सरकारी दवाओं के मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। मामला मोहम्मद पुर कुचरियां के अन्तर्गत आने वाले थाना भदोखर का है, वहीं जानकारी मिली की स्थानीय निवासी सत्यम शुक्ला शौच के लिए गए थे तभी उन्हें भारी मात्रा में सरकारी दवाओं का भंडार दिखाई दिया जिससे जरूरत मंदों के इस्तेमाल के लिए दी जा सकती है लोगों की जान बचाई जा सकती है।इतनी भारी मात्रा में दवाओं का भंडार मिलना स्वास्थ्य विभाग पर प्रश्न चिन्ह उठा रहा है, फिर हाल उन्होंने कहा की भारत सरकार की इतनी बड़ी मात्रा में कूड़े में फेंकने का कौन जिम्मेदार है, अधिकारियों को जिम्मेदारों पर कार्रवाई करनी चाहिए।

Related Posts

छठ महापर्व की आस्था में डूबी रायबरेली

{ कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ने तीसरे और चौथे दिन राजघाट पर व्रती महिलाओं संग की सूर्योपासना} रायबरेली- ब्यूरो। लोक आस्था का महापर्व छठ रायबरेली में श्रद्धा, विश्वास…

रायबरेली के ऊंचाहार में वन विभाग की मिली भगत से संचालित हो रही अवैध कोयला भट्ठी पर्यावरण को कर रही दूषित

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार में वन विभाग की कथित मिलीभगत से अवैध कोयला भट्ठी का संचालन किया जा रहा है। इस भट्ठी से निकलने वाले धुएं और…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *