
मथुरा (शिवशंकर शर्मा )। अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा की गौरवशाली परंपराओं, संगठनात्मक मजबूती और विप्र समाज की एकता को सुदृढ़ करने की दिशा में हनुमान नगर स्थित पावन हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित महासभा एक ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय क्षण की साक्षी बनी। श्रद्धा, अनुशासन और सामाजिक चेतना से परिपूर्ण इस आयोजन में विप्र समाज के सैकड़ों गणमान्य बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष ऊँचाई प्रदान की।इस अवसर पर महासभा के ब्रज प्रान्त अध्यक्ष बिहारी लाल बशिष्ठ एवं जिलाध्यक्ष इं. राजकुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से मनोज कुमार शर्मा को मथुरा जनपद का वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष नियुक्त करते हुए उन्हें विधिवत नियुक्ति पत्र प्रदान किया। यह नियुक्ति न केवल संगठनात्मक दायित्व का प्रतीक है, बल्कि समाज के प्रति उनके निरंतर समर्पण, निष्ठा, कर्मठता और निष्कलंक छवि पर संगठन के अटूट विश्वास को भी दर्शाती है।मनोज कुमार शर्मा ने अब तक विप्र समाज के उत्थान, सामाजिक समरसता, संगठन विस्तार और युवा सहभागिता के लिए जो सक्रिय भूमिका निभाई है, उसी का प्रतिफल यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। महासभा में उपस्थित विप्र बंधुओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ इस निर्णय का स्वागत किया और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व, दूरदर्शिता और ऊर्जावान कार्यशैली से संगठन नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने विप्र समाज की एकता, सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण, सामाजिक दायित्वों के निर्वहन और संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने पर बल दिया। सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि संगठित होकर ही समाज की शक्ति बढ़ेगी और भावी पीढ़ी को एक सशक्त दिशा मिलेगी।इस बैठक में डॉ जमुना शर्मा, राजेश पाठक, ब्रह्मदेव शर्मा, हरिदेव शर्मा, विष्णु शर्मा रुचि शर्मा के साथ साथ सैकड़ों विप्र बंधु उपस्थित रहे।विप्र एकता- संगठन की शक्ति! जय परशुराम





