रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली। सरकारी स्कूल के प्रधान अध्यापक को उन्हीं के विभाग की एक शिक्षिका से हो गई मोहब्बत और पत्नी ने लिखा दी थाने में रिपोर्ट। मामला चर्चा में बना हुआ है अब देखना यह है कि आगे क्या कार्रवाई होती है। लेकिन मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामला जौनपुर के ग्राम भलुआही थाना बदलापुर जौनपुर की निवासिनी शिक्षिका है। जिसकी शादी करीब 14 वर्ष पूर्व सजीव कुमार सिंह पुत्र स्व0 अम्बरीष सिंह निवासी ग्राम गोविंदपुर थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़ के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई। शिक्षिका के पति शुरू से ही उसके परिजनों द्वारा दिए गए दहेज
और उससे संतुष्ट नहीं थे । पति शिक्षक के तौर पर रायबरेली जिले में पहले से ही अध्यापक थे। अतः उसने अपना स्थानांतरण रायबरेली करवा लिया। इसी दौरान शिक्षिका को
पति के अवैध संबंध की जानकारी हुई। अपनी तहरीर में उसने बताया है कि जावित्री यादव पत्नी सौरव यादव से उसके पति के अवैध संबंध की हो गई। जिसकी जानकारी मिलने पर उसके शिक्षक पति अक्सर उससे कम दहेज का ताना देते हुए और जावित्री यादव का पक्ष लेकर गाली गलौज करते हुए मारा पीट करते हुए आइदा जावित्री यादव का नाम लेने पर जान से मारने की धमकी देते थे । यही नहीं शिक्षक पति उससे कहते थे कि दो करोड का एक्सीडेटल बीमा करवा लो तुम्हारा एक्सीडेट हो सकता है । जिससे वह डर गई और जान बचाने के लिए उसने अपना स्थानांतरण 2.06.25 जनपद रायबरेली से जनपद जौनपुर करवा लिया । वर्तमान में उसकी नियुक्ति उसके ससुराल के निकट प्रा० वि० कुरावाँ थाना सुजानगंज में है । आरोप है कि पति जब गांव आते है तो मुझसे विद्यालय और आवास बदलापुर में आकर गाली गलोज और धमकी देते हैं और दबाव दे रहे है कि मुझे म्युचुअल तलाक ले लो। यही नहीं जावित्री यादव (स0अ0) बेल
भेला प्रा०वि० ब्लाक राही रायबरेली ने भी मुझसे फोन पर भद्दी भद्दी गालिया और धमकी दी । पुलिस मामले ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।





