पर्यटन मंत्री ने 1,407.73 लाख की 13 पर्यटन विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

पंकज तिवारी ब्यूरो चीफ CNI 18 NEWS RAIBARELI

गदागंज-रायबरेली। RAIBARELI CNI 18 NEWS । प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री जयवीर सिंह ने जनपद रायबरेली के गौरा हरदो स्थित दुर्गा माता मन्दिर का पर्यटन विकास (लागत रू0 72.47 लाख) की भूमि पूजन शिलान्यास किया। इसी क्रम में सलोन में स्थित महेश्वरनाथ मन्दिर का पर्यटन विकास (लागत रू0 56.80 लाख), डलमऊ में गंगा तट पर स्थित नागेश्वर शिव मन्दिर का पर्यटन विकास (लागत रू0 79.19 लाख), हरचंदपुर स्थित श्री मंसेश्वर महादेव मन्दिर का पर्यटन विकास (लागत रू0 97.95 लाख), रामजानकी शिव मन्दिर पर पर्यटक सुविधाओं की अवस्थापना एवं सौन्दर्यीकरण (लागत रू0 107.91 लाख) का लोकार्पण किया। मा0 मंत्री ने इसी दौरान इन्दिरा गांधी स्मारक वानस्पतिक उद्यान के अन्तर्गत ईको पर्यटन विकास कार्य (लागत रू0 177.07 लाख), शंकरेश्वर मन्दिर खजूरगांव लालगंज का पर्यटन विकास (लागत रू0 41.45 लाख), कुचरिया स्थित झलेश्वर मन्दिर का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य (लागत रू0 54.50 लाख), महर्षि गोकर्णनाथ (गोकना) घाअ का पर्यटन विकास एवं सौन्दयीकरण कार्य (लागत रू0 226.73 लाख), नसीराबाद स्थित रामलीला स्थल का पर्यटन विकास कार्य (लागत रू0 130.82 लाख), गहिरेश्वर मन्दिर के पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य (लागत रू0 160.55 लाख), इन्दिरा गांधी स्मारक वानस्पतिक उद्यान के अन्तर्गत ईको पर्यटन विकास कार्य (लागत रू0 175.00 लाख), शंकरपुर (जगतपुर) स्थित राना बेनी माधव सिंह की स्मृति स्थल का जीर्णोद्धार एवं पर्यटन विकास (लागत रू0 27.29 लाख) का लोकपर्ण किया गया। मा0 मंत्री ने लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगो को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की लाभ परक योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हर वर्ग की चिंता करती है और उनके हितों का ध्यान रख रही है। किसानों को पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी।इस मौक पर ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे, सदर विधायक अदिति सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व जनसामान्य उपस्थित रहें।

Related Posts

कुल्हाड़ी से काटकर बुजुर्ग महिला की हत्या

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में युवक ने 60 वर्षीय वृद्ध महिला की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी जानकारी के अनुसार घटना…

ऊंचाहार के नारायण हास्पिटल में लगाया गया कैंसर जागरूकता शिविर

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट कैंसर के प्रति जागरूक हुईं 150 महिलाएं; शंकुस हॉस्पिटल ने लगाया स्वास्थ्य शिविरऊंचाहार, रायबरेली। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जन-जागरूकता फैला ने के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *