रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार रायबरेली। ऊंचाहार एनटीपीसी रोड़ के किनारे लगा टांसफार्मर बना आग का गोला लोगों में मची अफरातफरी ऊंचाहार में एनटीपीसी रोड़ के किनारे लगे बिजली के टांसफार्मर में दिनांक 15 नवम्बर 2025 समय करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया और आग की लपटे ऊंची ऊंची उठने लगी जिससे वहां लोगों का मजमा लगनें लगा इस बीच लोगों में अफरातफरी मच गई, और सूचना फायर ब्रिगेड को दिया गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया है। बताया जा रहा है, सांट सर्किट की वजह से टांसफार्मर में आग लगी है, मौके पर पहुंची बिजली विभाग की टीम ने भी जांच पड़ताल की है।





