काफी समय से अनैतिक कार्यों के लिए बदनाम है ऊंचाहार का होटल

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

ऊंचाहार , रायबरेली । क्षेत्र के जिस होटल में भदोखर से अपहृत की गई नाबालिक को पुलिस ने बरामद किया है वो होटल काफी समय से अनैतिक कार्यों के लिए काफी बदनाम रहा है । होटल के बारे में कई तरह की बातें पूरे क्षेत्र में चर्चित रही है । अब जब अपहृत किशोरी को बरामद किया गया है तो पुलिस की रडार पर यह होटल आ गया है ।
ज्ञात हो कि भदोखर थाना क्षेत्र अपहृत की गई एक अधिवक्ता की पुत्री को ऊंचाहार के एक होटल से बरामद किया गया है । एनटीपीसी के गेट नंबर दो के पास स्थित यह होटल अपनी गतिविधियों के कारण काफी चर्चित है । यहां पर अरसे से अनैतिक कार्य होता रहा है । पिछले साल सीओ ने होटल में जाकर पड़ताल की तो पता चला कि होटल में एक एक दिन में करीब 75 इंट्री है । यही नहीं होटल घंटों की अवधि में बुक किया जाता है । अब जब अपहरण जैसी बड़ी घटना में इस होटल का नाम आया है तो पुलिस होटल से जुड़ी हर गतिविधि की छानबीन कर रही है । सूत्रों का कहना है कि होटल पर कुछ पुलिस अधिकारियों का वरदहस्त है । जिसके कारण होटल में अनैतिक कार्य होता रहा है । माना जा रहा है कि अपहर्ताओं का पूर्व में भी होटल में आना जाना था , तभी उन्होंने अपहृत को रखने के लिए इसी होटल का चयन किया ,जहां उन्हें आसानी से शरण मिल सके । कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि पूरे प्रकरण की गहनता से पुलिस छानबीन कर रही है । मामले में जिसकी भी संलिप्तता मिलेगी , उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी ।

Related Posts

शराब की दुकान में नकब लगाकर लाखों की चोरी

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार , रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव में स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान में बुधवार देर रात चोरी हो गई। अज्ञात चोरों…

विधायक ने की केएम अस्पताल की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशंसा

पूर्व ऊर्जामंत्री के पैत्रिक गांव गांठौली में केएम अस्पताल ने लगाया गांठौली में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों की संख्या में मरीज हुए लाभान्वित मथुरा। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं केएम विश्वविद्यालय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *