केएमयू में हुआ वाइट कोट सेरेमनी का आयोजन, कोट पहन छात्र-छात्राओं ने ली शपथ

माता-पिता के सपने और उम्मीदें भी जुड़ी आपके सपनों के साथ : किशन चौधरी

बेस्ट(अब्बल) आसानी से नहीं मिलता : वाइस चांसलर

राधे-राधे में होती है पॉजिटिव एनर्जी : एचओडी

मथुरा। जिले के पाली डूंगरा सौंख रोड स्थित केएम विश्वविद्यालय में आयोजित वाइट कोट सेरेमनी में प्रदेश के भावी डाक्टरों को चिकित्सा सेवा की पहली औपचारिक पहचान मिलीं। इस दौरान छात्रों को वाइट कोर्ट पहनाकर उन्हें कर्तव्यों के पालन की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विवि के कुलपति डा. एनसी प्रजापति, कुलसचिव डा. पूरन सिंह, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, एफएमटी एचओडी डा. शरद अग्रवाल, कॉडीनेटर डा. हरिनारायण यादव ने मां सरस्वती देवी के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माला पहनाकर किया। केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी ने नए सत्र में एडमिशन लेने वाले एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा वाइट कोट डॉक्टर्स की पहचान होती है, डाक्टर बनना सिर्फ हमारा सपना नहीं होता हमारे माता-पिता के सपने और उम्मीदें भी इसके साथ जुड़ी होती है। आप यहां से अच्छे डाक्टर के साथ अच्छे इंसान बनकर निकले। वाइस चांलसर डा. एनसी प्रजापति ने कहा वाइट कोर्ट को धारण करने के बाद जिंदगी में नया बदलाव आने वाला है, अनुशासन लगन और ईनामदारी के साथ अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। कई फाउंडेशन कोर्स करने के बाद आपको यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आप अपने टारगेट बनाकर रखे अच्छे रिजल्ट आयेंगे, बेस्ट(अब्बल) आसानी से नहीं मिलता इसलिए मेहनत जरूरी है। कुलसचिव डा. पूरन सिंह ने कहा वाइट कोट समारोह एक गौरवशाली क्षण है जो भविष्य के डाक्टरों के रूप में आपकी यात्रा की शुरूआत का प्रतीक है। यह आपको हमेशा दयालु, ईमानदार और दूसरों की मदद के लिए समर्पित रहने की याद दिलाता है।
मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे ने भविष्य के डाक्टरों को आकार देने में नैतिकता, करुणा और समर्पण के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा वाइट कोट केवल एक परिधान नहीं, बल्कि यह ‘मानव सेवा और निष्ठा’ का प्रतीक है।
एफएमटी एचओडी डा. शरद अग्रवाल ने नए एमबीबीएस बैच का संबोधन राधे-राधे से करते हुए कहा यह नाम पॉजिटिव एनर्जी का संचार करता है, मेडीकल कैरियर में स्ट्रोंग बनना बेहद जरूरी है, परेशानियों से जूझते हुए मंजिल को पाना ही सफलता कहलाती है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को शपथ दिलाई गई, इस शपथ के माध्यम से उन्हें चिकित्सा क्षेत्र में केवल ज्ञान ही नहीं, बल्कि मानवता और सेवा भाव को आत्मसात करने का संदेश दिया गया। इसके अलावा एडीशनल मेडीकल सुप्रीडेंट डा. आरपी गुप्ता, डा. हरि नारायण यादव, डा. संतोष कुमार शाह, डा. ऋषभ, डा. अमर सिंह, डा. देवेन्द्र ने कार्यक्रम को संबोधित किया। 2025-26 के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित वाइट कोट सेरेमनी कार्यक्रम में देश के अलग अलग हिस्सों से डाक्टर बनने के लिए मेडिकल की पढाई के लिए आए छात्र छात्राओं का यह पहला मिलन कार्यक्रम था। इस मौके पर एनाटॉमी, फिजियोलॉजी और बायोकैमिस्ट्री के विभागाध्यक्ष डा. देवेन्द्र कुमार, डा. पी भारती, डा. संतोष, डा. अमर सिंह, डा. पूजा पारिख, डा. प्रियंका, डा. दिव्या गर्ग, डा. अंशिका, डा. नंदीश सहित सैकड़ों की संख्या में एमबीबीएस छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम की एंकरिंग अनुष्का, आशिता की तथा धन्यवाद ज्ञापन डा. हरि नारायण यादव ने किया।

Related Posts

लोगों ने की पैदल पथ, पक्का नाला और ब्रेकर बनाने की मांग

मथुरा के जमुना पार स्थित लोहवन में बगीची से लेकर खाकी बाबा मंदिर तक सड़क का निर्माण करीब एक माह पूर्व हुआ था जिसके किनारे पैदल पथ एवं पानी निकासी…

भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट की महापंचायत में किसानों की समस्याओं पर हुआ मंथन

जमुनापार(मथुरा)। लोहवन बगीची पर भाकियू हरपाल गुट की महापंचायत हुई जिसमें किसानों की अनेक समस्याओं पर मंथन किया गया और सरकार के लिए ज्ञापन तैयार किया गया। यहां राष्ट्रीय व…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *