सुवीर कुमार त्रिपाठी
खाटू श्याम का जन्मोत्सव हैदरपुर मनाया गया
जनपद में खाटू श्याम का जन्मोत्सव उनके भक्तो द्वारा बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया हैं । देवठानी एकादशी के रूप में खाटू श्याम का जन्मोत्सव मनाया जाता है । खाटू श्याम महाभारत कालीन बर्बरीक जो भीम केपुत्र घटोत्कच के पुत्र थे । यह हारे हुए के तरफ से लड़ते थे ।वह बेहद बल शाली थी ।महाभारत में बर्बरीक का सिर भगवान श्री कृष्ण ने मांगा था । तब श्री कृष्ण ने उनसे वर मांगने की बात कही । तब बर्बरीक ने उनसे कहा कि आप की तरह हमारी पूजा हो । तब श्री कृष्ण जी ने खाटू श्याम के रूप में कलयुग में पूजा होने की बात कही है । बीती रात्रि जनपद के शहरके अलावा सहार ,फफूंद ,बाबरपुर ,हैदरपुर में खाटू श्याम का जन्मोत्सव मनाया गया ।
खाटू वाले श्याम ,तेरा ही सच्चा दरबार हैं ,श्याम तेरी बंसी पागल कर जाती हैं ।, खाटू श्याम का हैदरपुर में मनाया गया जन्मोत्सव
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है । कानपुर से आई जगराता पार्टी ने रात भर भजनों से भक्तो को सराबोर कर दिया ।जिसमे खाटू वाले श्याम तेरा ही भरोसा है।, स्याम तेरी बंसी पागल कर जाती है । जैसे गीतों से भक्त गण खूब थिरकते नजर आए ।जिसमें गौरी शंकर कठेरिया ,व हरगोविंद खुराना ,हरिओम सुभाष यादव सहित कई लोगो का सहयोग रहा है।





