संस्कृति विश्वविद्यालय के 60 विद्यार्थियों को मिली नौकरी

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के 60 विद्यार्थियों का श्रीराम जानकी हॉस्पिटल स्टाफिंग सर्विस कंपनी द्वारा कैंपस प्लेसमेंट किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं।
संस्कृति प्लेसमेंट सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्रीराम जानकी हॉस्पिटल स्टाफिंग सर्विस ने कैंपस में तीन स्तरीय चयन प्रक्रिया के पश्चात 60 विद्यार्थियों को ऑफर लैटर प्रदान किए। इन विद्यार्थियों में 22 विद्यार्थी नर्सिंग, 5बीपीटी, 15 बीएमएलटी , 7 डीएमएलटी, 9 सीवीटी, एक ओटीटी और एक ऑप्टोमेट्री विभाग के हैं।
बताते चलें कि श्री राम जानकी हॉस्पिटल स्टाफिंग सर्विस कंपनी स्वास्थ्य और कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। कंपनी प्रत्येक स्वास्थ्य सेवा सुविधा की स्टाफिंग की ज़रूरतें और ऐसे समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है जो इष्टतम रोगी देखभाल सुनिश्चित करते हैं। स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों की समर्पित टीम योग्य और सेवाभावी कर्मचारियों को प्रदान करने पर केंद्रित है जो रोगी की सेवा का अनुभव रखते हैं। कंपनी कुशल नर्सों से लेकर सहायक कर्मचारियों तक, विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप सही कर्मियों का चुनाव करने के लिए लगन से काम करते हैं।
विद्यार्थियों के इस चयन पर संस्कृति विश्विद्यालय के कुलपति प्रो एमबी चेट्टी ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

Related Posts

ब्लड सिस्टम एक्टिव और हेल्दी रखने के लिए करना चाहिए ब्लड डोनेट : कुलपति

रक्तदाता एवं पीजी चिकित्सक और पैथोलॉजी के साथ कुलपति डा. एनसी प्रजापति ब्लड सिस्टम एक्टिव और हेल्दी रखने के लिए करना चाहिए ब्लड डोनेट : कुलपति केएम में विश्व रक्तदाता…

संस्कृति विवि के छात्र ने नेशनल चैंपियनशिप में भी जीता गोल्ड

मथुरा। जयपुर में हुई सातवीं चैंपियशिप ऑफ चैंपियंस ऑल इंडिया कराते में संस्कृति विश्विद्यालय के छात्र दिव्यम सिंह ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाते हुए गोल्ड मेडल जीता। इससे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *