रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी cni 18 news raibareli।
महराजगंज-रायबरेली। महराजगंज ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम भाइयों ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर में कस्बे भर मे जुलूस निकाला । इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर महराजगंज नगर में मुस्लिमों द्वारा जुलूस निकाला गया तथा जगह-जगह पर शिन्नी बांटी गई। डीजे के साथ हजारों इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों द्वारा नगर भर की गलियों में जुलूस निकाला गया जगह-जगह पर जुलूस में शामिल लोगों को शिन्नी बांटी गई और ठंडा पानी पिलाया गया। ईदगाह महराजगंज से शुरू हुआ जुलूस हैदरगढ़ मार्ग होते हुए रंधवा रोड से होते हुए मदीना मस्जिद पहुंचा जहां पर हाजी दिया उलहक द्वारा जुलूस में शामिल लोगों को शिन्नी बांटी गई। वही मुसलमानों द्वारा देश में अमन चैन कायम रहे इसके लिए भी दुआ मांग गई। इस मौके पर हाजी जियाउल हक अनवर उबैद जुनैद शकील शाहिद शब्बीर जाहिद साहिल इमाम उल हक जैनुल सहित हजारों लोग शामिल रहे।






