2025 का चंद्रग्रहण कब ? जानें सूतक काल का समय और 12 राशियों पर प्रभाव:—


——————–
(प0 नरेंद्र चतुर्वेदी – अध्यात्मिक गुरु – विश्व ज्योतिष रत्न-(गोल्ड मैडल ) ,मनोरोग चिकित्सक (BSH-IPHM-UK), वास्तु व रेमेडी एक्सपर्ट, संस्थापक एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष- -उपाय डेस्टिनी- दिल्ली -भारत – फो०-9811035358)


2025: साल का आखिरी चंद्रग्रहण सितंबर की 7 तारीख को लगेगा! सूतक काल का समय – एवं
किन राशियों के लिए शुभ और किन के लिए अशुभ रहेगा ।

जाने-माने ज्योतिषविद् पं​. नरेंद्र चतुर्वेदी – दिल्ली से जानें सटीक पूर्ण विवरण :–
——————

  • पंचांग के अनुसार साल का आखिरी चंद्रग्रहण 07 सितंबर 2025 को लगेगा यह पूर्ण चंद्रग्रहण भारत समेत देश-दुनिया में दिखाई देगा!
  • देश-दुनिया सहित आपकी राशि पर कैसा पड़ेगा चंद्र ग्रहण का प्रभाव :–
    —————-
    पंचांग के अनुसार साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 07 सितंबर 2025, रविवार को लगेगा, जिसका सूतक काल 09 घंटे पहले दोपहर 12:57 बजे से प्रारंभ हो जाएगा! चंद्र ग्रहण की शुरुआत रात को 09:58 बजे होगी और समाप्ति 08 सितंबर 2025 को पूर्वाह्न 01:26 बजे होगी!
  • चंद्र ग्रहण का देश-दुनिया पर प्रभाव 
    ज्योतिष के अनुसार इस चंद्र ग्रहण का प्रभाव सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में देखने को मिलेगा। इस बार का चन्द्रमा कुम्भ राशि में बैठकर विष योग का निर्माण करते हुए राहु के साथ युति कर रहा है ।जिसके फलस्वरूप बड़ी शक्तियों के टकराव, लोगों के संबंधों में तनाव और मानसिक पीड़ा देखने को मिलेगी ।चंद्रग्रहण के दुष्प्रभाव के कारण मानव और जीवों में किसी तरह की संक्रामक बीमारी और साथ ही साथ जल से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। ग्रहण का भारतीय राजनीति पर भी गहरा प्रभाव देखने को मिलेगा ।आगामी चुनावों में भी यह चंद्रग्रहण सत्ता परिवर्तन का कारण भी बन सकता है। 
    चंद्र ग्रहण का 12 राशियों पर प्रभाव 
    मेष राशि (Aries)
    साल का आखिरी चंद्रग्रहण मेष राशि के करियर और व्यवसाय के लिए सकारात्मक बदलाव का कारण बनेगा। अचानक धन लाभ के योग बनेंगे, लेकिन इन्हें अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा।
    वृषभ राशि (Taurus)
    इस चंद्रग्रहण का आपको मिश्रित फल प्राप्त होगा। दांपत्य जीवन में थोड़ी चुनौती रह सकती है। रिश्तों को लेकर धैर्य बनाए रखें।
    मिथुन राशि (Gemini)
    मिथुन राशि के जातकों के लिए यह चंद्रग्रहण शुभ फलदायी रहेगा। रुका हुआ धन वापस मिल सकता है। निवेश से बड़े लाभ की संभावना बनेगी। 

कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों चंद्रग्रहण थोड़ा प्रतिकूल रहेगा। परिवार में किसी बात को लेकर तनाव बढ़ सकता है. कर्क राशि के जातक सेहत पर ध्यान दें और संयमित रहें।

सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के लिए करियर-कारोबार के लिए चंद्रग्रहण शुभ साबित होगा। आपको नौकरी और व्यापार में लाभ मिलेगा, लेकिन व्यक्तिगत जीवन में सावधानी जरूरी है। अहंकार से बचें।
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के लिए चंद्रग्रहण शत्रुओं पर विजय और कार्यक्षेत्र में सफलता दिलाने वाला साबित होगा। छात्रों और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए शुभ परिणाम दिलाएगा।
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातक किसी भी प्रकार के विवाद से बचें। इस राशि के लोगों को अपने बच्चों की ओर से चिंता बनी रहेगी। 

वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के लिए वाहन और यात्रा से लाभ मिलेगा। गृहस्थ जीवन में सुख की प्राप्ति होगी। नई संपत्ति के क्रय का योग बन सकता है।

धनु राशि (Sagittarius)
धुन राशि के लिए भाग्य का साथ मिलेगा।रुके हुए कार्य पूरे होंगे। करियर में उन्नति और परिवार में खुशियां देखने को मिलेंगी।
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि वालों को चंद्रग्रहण के बाद धन संबंधी मामलों में सावधानी रखने की आवश्यकता रहेगी। खर्च बढ़ सकते हैं। परिवार के सदस्यों से संवाद बनाए रखें और संयमित रहें। 
कुंभ राशि (Aquarius)
चंद्रग्रहण आपके व्यक्तित्व और मानसिक संतुलन पर प्रभाव डालेगा ।आध्यात्मिक साधना और आत्मचिंतन के लिए शुभ समय है।
मीन राशि (Pisces)
चंद्रग्रहण का मीन राशि पर प्रतिकूल असर है। इस राशि के जातकों को आर्थिक मामलों में सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी ।उधार या निवेश सोच-समझकर करें। खर्चों पर नियंत्रण रखें।
— जय श्री कृष्ण —

  • Related Posts

    दबंगो ने किया जमीन पर कब्जा, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित

    रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार (रायबरेली)। ऊंचाहार थाना क्षेत्र के चरढ़ई गांव में दबंगों द्वारा एक व्यक्ति की भूमि पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। पीड़ित…

    प्रेमी के साथ रह रही महिला की प्रसव के दौरान मौत, पति ने कराई शिकायत दर्ज

    रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली । ऊंचाहार में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी से जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। महिला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *