रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली । महाराजगंज दोस्त की जानकारी लेने गए पीड़ित को लाठी डंडों से पीटा पीड़ित गम्भीर रूप से घायल रम्मा खेड़ा गांव में पड़ोस में जानकारी लेने पर पीड़ित को लाठी डंडों से पीटा दोस्त की जानकारी लेना एक युवक को भारी पड़ गया जिसे लाठी डंडों से पीट पीट कर घायल कर दिया गया सोमवार के दिन पीड़ित ने सम्बंधित थाने में शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है, जानकारी के अनुसार मारपीट का मामला रविवार को देर रात का बताया जा रहा है, थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रम्मा खेड़ा में अपने चीनू गांव में अपने पड़ोसी से दोस्त के विषय में जानकारी पड़ोसी ने पीड़ित को लाठी डंडों से पीट पीट कर घायल कर दिया है। जानकारी के अनुसार पीड़ित रमेश कुमार पुत्र राजा राम निवासी रम्मा खेड़ा अपने पड़ोसी भगवान दीन पुत्र रामप्रसाद के घर अपने दोस्त अशोक कुमार पुत्र राजा राम की जानकारी लेने गया था और यह पूछा उसका दोस्त उसके घर आया था पड़ोसी अशोक जो किसी अस्पताल में काम करता है , और इसी बात को लेकर पड़ोसी आग बबूला हो उठा और उसके हाथ में निडिल और सिरिंज थी जो पीड़ित पर घुसेड़ दिया और सर पर लाठी डंडों से पीट पीट कर घायल कर दिया आस पास मौजूद लोगों ने उसे सीएचसी पहुंचाया वहीं पीड़ित के द्वारा घटना का शिकायती पत्र स्थानीय थाने में देकर गुहार लगाई है।






